BCCI ने साल 2018-19 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी खिलाड़ियों को A +, A, B और C ग्रेड्स में बांटा गया है.

jagran

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत A+ ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़, A ग्रेड वालों को 5 करोड़, B ग्रेड वालों को 3 करोड़ जबकि C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जायेंगे.

trinitybarvenue

BCCI ने साथ ही महिला क्रिकेटरों के लिए भी सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है, जिसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब ये कि A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को पिछले साल की तरह ही सालाना 50 लाख, B ग्रेड वालों को 30 लाख जबकि C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 10 लाख रुपये दिए जायेंगे.

firstpost

BCCI के अधिकारी अकसर महिला अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन हर साल जब भी सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जाता है, उसमें महिला क्रिकेटरों की साफ़ तौर पर अनदेखी की जाती है.

espncricinfo

दरअसल, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलने वाले पैसों में ज़मीन आसमान का अंतर है. पुरुष क्रिकेट के सबसे निचले C ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि महिला क्रिकेट के टॉप ग्रेड वाले खिलाड़ियों को मात्र 50 लाख रुपये.

indiatoday

जब पुरुष और महिला क्रिकेटर देश के लिए उसी हक़ और सम्मान के साथ खेलते हैं, तो फिर देश की इन बेटियों के साथ इतना भेदभाव क्यों? महिला खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव नहीं, आख़िर पुरुषों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में 2 करोड़ की बढ़ोतरी क्यों?

thenewsminute

अब सवाल ये उठता है कि क्या बीसीसीआई प्रशासक समिति की सदस्य व पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी को इतना बड़ा अंतर दिखाई नहीं दिया? या फिर अपनी सीट बचाने के चक्कर में वो चुप हैं.

bcci.tv

BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बावजूद इसके बोर्ड अपनी कुल कमाई का मात्र 8 से 10 फ़ीसदी पैसा ही खिलाड़ियों की सैलरी पर ख़र्च करता है. 

किस पुरुष क्रिकेटर को मिला कितना पैसा? 

कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में रखा गया है. इन तीनों को सालाना 7-7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 


एमएस धोनी,आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और रिषभ पंत को ग्रेड A रखा गया है जिन्हें सालाना 5-5 करोड़ रुपये दिए जायेंगे. 

केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को B ग्रेड में शामिल किया गया है. इन सभी खिलाड़ियों को सालाना 3-3 करोड़ मिलेंगे. 

जबकि केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा को C ग्रेड में रखा गया है. इन सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे.

किस महिला क्रिकेटर को मिला कितना पैसा? 

कप्तान मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को A ग्रेड रखा गया है. इन सभी को सालाना 50-50 लाख रुपये दिए जायेंगे. 


स्पिनर एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को ग्रेड B रखा गया है जिन्हें 30-30 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. 

जबकि C ग्रेड में राधा यादव, डी. हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधती रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया और पूनम वस्त्राकर शामिल इन्हें सालाना 10-10 लाख रूपये मिलेगें.

आज महिलाएं किसी भी काम में पुरुषों से कम नहीं हैं, फ़िर भी हमारे देश में महिलाओं और पुरुषों में इसी तरह का अंतर पैदा किया जाता है.