भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट अकेडमी के प्रमुख, राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स ऑफ़िसर ने नोटिस भेजा है.

गुप्ता की शिकायत के अनुसार, द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख होने के साथ साथ इंडिया सिमेंट्स ग्रुप के वाइस-प्रेसिडेंट हैं और ये ग्रुप चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक है. दोनों के ही प्रमुख होने की वजह से द्रविड़ 'Conflicted' हैं.
'भारतीय क्रिकेट में नया फ़ैशन... हितों का टकराव... ख़बरों में बने रहने का अच्छा तरीका है ये. भगवान भारतीय क्रिकेट की रक्षा करे... द्रविड़ को हितों के टकराव पर बीसीसीआई के एथिक्स ऑफ़िसर से मिला नोटिस.'
New fashion in indian cricket .....conflict of interest ....Best way to remain in news ...god help indian cricket ......Dravid Gets Conflict of Interest Notice from BCCI Ethics Officer https://t.co/3cD6hc6vsv.
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 6, 2019
सौरव गांगुली के ट्वीट पर हरभजन सिंह ने भी जवाब दिया
'सच में? पता नहीं हम कहां जा रहे हैं... भारतीय क्रिकेट के लिए उससे बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता. ऐसे दिग्गज़ों को इस तरह के नोटिस भेजना उनका अपमान करने जैसा है... क्रिकेट को सुधरने के लिए उनकी ज़रूरत है. हां, भगवान बचाए भारतीय क्रिकेट को.'
द्रविड़ को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 2 हफ़्ते का समय दिया गया है.