30 जून से वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. 14 जुलाई को फ़ाइनल खेला जायेगा. डेढ़ महीने तक फ़ैन्स हर दिन बस क्रिकेट ही देखते रहे. इस दौरान भले ही फ़ैन्स ने ख़ूब इंजॉय किया, लेकिन हमने बहुत कुछ मिस भी कर दिया. बुधवार को भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.  

भारत में क्रिकेट को कुछ ज्यादा ही महत्व दिया जाता है, जिसकी वजह से अन्य खेलों की ओर हमारी नज़र जाती ही नहीं हैं. वर्ल्ड कप के चक्कर में हम लोगों ने बहुत कुछ मिस कर दिया. इस दौरान हम उन खिलाडियों को भूल गए, जिन्होंने देश विदेश में तिरंगा फ़हराया. हमने अपने क्रिकेट प्रेम के चक्कर में उनकी उपलब्धियों को भुला दिया.  

चलिए आज आपको भारतीय खिलाड़ियों की उन्हीं उपलब्धियों से रूबरू कराते हैं जिन्हें आप वर्ल्ड कप के चक्कर में देख नहीं पाए–  

1- एफ़आईएच वूमन्स सीरीज़ फ़ाइनल्स  

bhaskar

23 जून को भारतीय महिला हॉकी टीम ने ‘एफ़आईएच वूमन्स सीरीज़ फ़ाइनल्स’ टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जापान को 3-1 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था. गुरजीत कौर ने 2 और कप्तान रानी रामपाल ने 1 गोल के दम पर भारत चैंपियन बना.  

2- एशियन स्नूकर चैंपियनशिप  

bhaskar

भारतीय स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी ने 21 जून को 35वीं ‘एशियन स्नूकर चैंपियनशिप’ जीतकर इतिहास रच दिया.   

3- पोज़नान एथलेटिक्स ग्रैंड पिक्स 

indianexpress

-4 जुलाई को भारतीय एथलीट दुति चंद ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया.


-भारतीय स्टार स्प्रिंटर हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया. 

-स्प्रिंटर विसमाया ने भी महिलाओं की 200 मीटर रेस में ब्रॉज़ मेडल हासिल किया. 

-स्प्रिंटर मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में ब्रोंज़ मेडल जीता.
 
-जबकि शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर ने भी ब्रोंज़ मेडल हासिल किया.

4- कुटनो एथलेटिक्स मीट 

bhaskar

-8 जुलाई को स्प्रिंटर हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया. हिमा ने 23.97 सेकंड में ये दौड़ जीती. 


-पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद अनस ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. अनस ने दौड़ 21.18 सेकंड में पूरी की. 

-एम. पी जुबीर ने 400 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर और जितिन पाल ने ब्रोंज़ मेडल जीता. 

-महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में भारत की पी. सरिताबेन ने गोल्ड, सोनिया बैस्या ने सिल्वर और आर. विद्या ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

5- राष्ट्रमंडल सीनियर चैंपियनशिप 

bhaskar

-9 जुलाई को वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण मेडल अपने नाम किया.


-झिल्ली डालाबेहरा ने 45 किग्रा भार वर्ग जबकि बिंदिया रानी ने 55 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता.

-भारत ने मंगलवार को कुल 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रोंज़ समेत कुल 13 मेडल अपने नाम किए.

6- फ़ीफ़ा वर्ल्ड रैकिंग 

bhaskar

भारतीय फ़ुटबॉल टीम ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड रैकिंग में टॉप 100 में प्रवेश किया. भारत ने जून के पहले हफ़्ते में ‘किंग्स कप’ के दौरान थाईलैंड को 1-0 से हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी. 

उम्मीद करते हैं अगली बार से इन खिलाड़ियों को भी क्रिकेटरों जितना ही सम्मान मिले.