25 जून, 1983 ये भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए सबसे सुनहरा दिन है. आज ही के दिन 37 साल पहले भारत ने पहली बार 'वर्ल्ड कप' जीतकर इतिहास रचा था. 37 साल बाद भी जीत की वो यादें उस चैंपियन टीम के हर खिलाड़ी और खेल प्रेमियों के दिलों में ताजा हैं.

भारत के लिए 1983 का 'वर्ल्ड कप' इसलिए भी ख़ास है क्योंकि उस दौरान सभी क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम को सेमीफ़ाइनल के लायक भी नहीं मान रहे थे, लेकिन भारतीय युवा टीम ने वो कर दिखाया जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमें भी नहीं कर पाई.

भारत से पहले वेस्टइंडीज़ दो बार 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीत चुकी थी. फ़ाइनल में भारत ने दो बार की इसी चैंपियन टीम को पटखनी देकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. इस दौरान भारतीय टीम ने बैटिंग, बॉलिंग और फ़ील्डिंग में शानदार खेल दिखाते हुए एक नए युग की शुरुआत की थी. भारत की इस जीत ने ही हमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, के. श्रीकांत, मदन लाल और रोज़र बिन्नी जैसे धाकड़ खिलाड़ी दिए.

आज हम आपके लिए 1983 के 'वर्ल्ड कप' से जुड़े कुछ सवाल लेकर आये हैं, जिनका जवाब देना ज़रूरी है-
1- 1983 का 'वर्ल्ड कप' किस देश में खेला गया था?

2- 1983 के 'वर्ल्ड कप' का पहला मैच किसके बीच खेला गया था?
3- 1983 के 'वर्ल्ड कप' में भारतीय टीम का कप्तान कौन था?

4- भारत ने फ़ाइनल में किस देश को हराया था?

5- भारत ने सेमीफ़ाइनल में किस देश को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी?

6- साल 1983 के 'वर्ल्ड कप' में कितनी टीमों से हिस्सा लिया था?

7- साल 1983 के 'वर्ल्ड कप' में सबसे अधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए थे?

8- साल 1983 के 'वर्ल्ड कप' में सबसे अधिक विकेट किस खिलाड़ी ने लिए थे?

9- 1983 के 'वर्ल्ड कप' में भारत के लिए किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए थे?

10- भारतीय कप्तान कपिल देव ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ कितने रनों की पारी नाबाद खेली थी?

11- 1983 के 'वर्ल्ड कप' में किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक छक्के लगाए थे.

12- 1983 के 'वर्ल्ड कप' में कुल कितने शतक बने थे?

भारत की इस जीत ने ही हमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, के. श्रीकांत, मदन लाल और रोज़र बिन्नी जैसे धाकड़ खिलाड़ी दिए.
Result