‘वर्ल्ड कप 2019’ का पहला मुक़ाबला कल मेज़बान इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 311 रन बनाये. इसके जवाब में साउथ अफ़्रीका की पूरी टीम 39.5 ओवरों में 207 रन पर आउट आउट हो गई.

जेसन रॉय (54) जो रूट (51) इयोन मॉर्गन (57) और बेन स्टोक्स की 89 रनों की लाजवाब पारी के दम पर इंग्लैंड ने साउथ अफ़्रीका को 104 रनों से करारी शिकस्त दी.

कल का मैच बेन स्टोक्स के ऑल राउंड खेल के लिए हमेशा याद किया जायेगा. स्टोक्स ने पहले 89 रनों की शानदार पारी खेली, उसके बाद फ़ील्डिंग में 2 कैच, एक रन आउट और गेंदबाज़ी में 2 विकेट लेकर लाजवाब प्रदर्शन किया. इमरान ताहिर का आख़िरी विकेट लेकर स्टोक्स ने मैच का अंत भी हीरो की तरह ही किया.

कल के मैच का आकर्षण था बेन स्टोक्स का वो शानदार कैच. मिडविकेट पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक कर उन्होंने फ़ेलुकवायो (24) की पारी का अंत किया. स्टोक्स ने सुपरमैन की तरह पीछे की ओर डाइव लगाकर इस असंभव कैच को पकड़ा.
Have you EVER seen a better catch? 🔥
— ICC (@ICC) May 30, 2019
Ben Stokes with a grab that has to be seen to be believed!#WeAreEngland #CWC19 pic.twitter.com/rpN04OxVTk
बेन स्टोक्स के इस शानदार कैच को लेकर आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आपने कभी इससे बढ़िया कैच देखा है?’ बस फिर क्या था भारतीय फ़ैंस ने आईसीसी को ही ट्रोल कर दिया.
एक फ़ैन ने आईसीसी को आईपीएल की याद दिलाते हुए कहा कि ‘उन्होंने आईपीएल में इससे अच्छे कैच देखे हैं.
— Monica (@monicas004) May 31, 2019
एक यूज़र ने लिखा, ‘पोलार्ड ने ऐसा ही कैच आईपीएल 2019 में पकड़ा था.’
Similar to pollards catch against csk in ipl. Good catch but don’t expose it
— Amalan பின்றோ (@HADPJR) May 30, 2019
Every now and then, in IPL
— Sandeep Chakraborty (@FranklySandeep) May 31, 2019
Yes we have seen better catch than this
— میں پاکستان ہوں 🇵🇰 (@imanahil1) May 31, 2019
Watched tons of cricket in my day, seen better…
— Chris Robinson (@crob_capilano) May 30, 2019
This one by Daniel Christian https://t.co/HO7s7fseXM
— R. (@AjeebBaatHay) May 30, 2019
Daniel vertorii world cup 2015
— Daniel Henson (@DanielHenson6) May 30, 2019