इन दिनों जहां देखो बस ‘आईपीएल’ ही ‘आईपीएल’ नज़र आ रहा है. बस स्टॉप हो या घर का सोफ़ा, जिसे देखो वो फ़ोन पर आईपीएल के नशे में डूबा हुआ है. आईपीएल है ऐसे में लोग अपनी क्रिएटिविटी न दिखाए ऐसा कैसे हो सकता है. हमेशा की तरह इस बार भी कई लोगों अपनी क्रिएटिविटी का जौहर दिखाया है.
एक पुरानी कहावत है ‘वो आर्टिस्ट, आर्टिस्ट ही क्या जो अपनी कल्पनाओं के सागर में डूबकर साक्षात आपका चेहरा अपनी पेंटिंग में न उकेर सके. ये कहावत ‘LastBench’ की टीम पर भी सटीक बैठती है.
बेंगलुरु के ‘LastBench’ स्टार्ट-अप की टीम ने इस बार ‘आईपीएल’ को लेकर कुछ इसी तरह की क्रिएटिविटी दिखाई है. हमेशा की तरह अपनी यूनीक स्केच आर्ट के लिए मशहूर इस टीम ने इस बार भी कुछ अलग करके दिखाया है.
दरअसल, इस स्टार्ट-अप ने इस बार आईपीएल को लेकर ‘Folk Cricket’ नाम की सीरीज़ निकाली है. जिसके तहत इन लोगों ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, संजू सैमसन और आंद्रे रसल जैसे धाकड़ क्रिकेटरों की यूनीक स्केच पेंटिंग बनाई हैं.
आईपीएल क्रिकेटर्स की इन पेंटिंग्स की सबसे ख़ास बात है इन्हें Warli, Bommalattam, Togalu Gombeyatta, Kalighat और Phad जैसी मशहूर आर्टफ़ॉर्म के रूप में तैयार किया जाना.
मशहूर ‘आर्टफ़ॉर्म’ और टीम ‘स्लोगन’ के साथ खिलाड़ियों की शानदार पेंटिंग्स यहां देखिए-
महेंद्र सिंह धोनी
विराट कोहली
रोहित शर्मा
संजू सैमसन
आंद्रे रसल
हैं न मज़ेदार पेंटिंग्स…