कल भारत ने पाकिस्तान के ऊपर ज़बरदस्त जीत दर्ज की लेकिन कल के मैच से भारत के लिए एक बुरी ख़बर भी आई है. गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार दो तीन मैच के लिए बाहर हो गए हैं. कल गेंदबाज़ी के दौरान उन्हें हैम्स्ट्रिंग इंजरी हो गई.
स्विंग गेंदबाज़ भुवनेश्वर, जसप्रीत बुमराह के साथ भारत की तेज़ गेंदबाज़ी का अटैक संभाले हुए थे. उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिलेगा.
कल भुवनेश्वर अपना तीसरा ओवर डालते वक्त चोटिल हो गए. बावजूद इसके भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान की टीम को लक्ष्य से दूर रखा.
भुवनेश्वर गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं, इंग्लैंड की पिचों पर उनके इस हुनर की ज़रूरत पड़ेगी. पहले दो मैचों में भुवनेश्वर ने पांच विकेट लिए थे, उधर मोहम्मद शमी को एक भी मैच में मौका नहीं मिला है.
भुवनेश्वर को हल्की परेशानी है, वो एक फ़ुटमार्क पर फिसल गया था, हो सकता है वो 2 या 3 मैच के लिए बाहर रहे लेकिन वो आगे टीम में वापस आएगा.
-विराट कोहली
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि कुमार टीम के लिए ज़रूरी है लेकिन शमी भी खेलने के लिए तैयार हैं.
भारतीय खेमा पहले ही अपने ओपनर शिखर धवन को चोट की वजह से खो चुका है, जिनके टीम में वापस आने की संभावना 30 जून को होने वाले इंग्लैंड के मैच से पहले नहीं की जा सकती.