आज टीम इंडिया के फ़िरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. शानदार प्रदर्शन के कारण चहल पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. चहल कुछ करें और लोग उसके मज़े न लें ऐसे कैसे हो सकता है, फिर आज तो उनका जन्मदिन है.  

cricketcountry

युज़वेंद्र चहल का टीम में एक अलग ही स्वैग है  

विश्व कप के दौरान चहल एक मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इस दौरान वो बाउंड्री लाइन के पास बड़े जबर अंदाज़ में लेटे हुए थे. उस वक़्त चहल की वो तस्वीर काफ़ी वायरल हुई थी. आज उनके जन्मदिन के मौके पर ये तस्वीर फिर से वायरल होने लगी.  

livehindustan

सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेटरों और फ़ैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. लेकिन वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने सबका दिल जीत लिया है.  

सहवाग ने चहल की इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे युज़वेंद्र चहल! इसी एटीट्यूड के पैसे हैं, बाकी सब एक जैसे हैं’  

टीम इंडिया के साथियों ने भी चहल को जन्मदिन की बधाई दी है  

युज़वेंद्र चहल ने जून 2016 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. चहल अब तक 49 वनडे मैचों में 84 विकेट झटक चुके हैं. भारत के लिए एक टी-20 मैच में 6 विकेट लेने वाले चहल इकलौते गेंदबाज़ हैं.