‘ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस’ के हिट होने के बाद, गौरव कपूर एक बार फिर इसका सीज़न-2 लेकर आये हैं. पहले सीज़न की तरह ही, ये सीज़न भी हिट होने जा रहा है. इस बार भी इस शो में क्रिकेट और ड्रेसिंग रूम की चटपटी बातों का तड़का लग चुका है.  

thehansindia

सीज़न वन के पहले गेस्ट नेहरा जी थे, जबकि सीज़न टू की ओपनिंग क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने की. इस बार शो में दूसरे गेस्ट के तौर पर इशांत शर्मा ने शिरकत की है.  

inplayer

इशांत शर्मा दिल्ली से ही हैं. आशीष नेहरा, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन भी दिल्ली से ही हैं. इन सभी ने पिछले सीज़न में ने ख़ूब मस्ती की थी. इस बार भी शो में दिल्ली का छोरा आया था. ऐसे में हंसी का तड़का न लगे, ऐसा कैसे हो सकता है.  

इशांत ने गौरव कपूर के साथ साथी क्रिकेटरों और अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किये-