हरियाणा के जींद में जन्में फ़िरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल इस समय वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी माने जाते हैं. लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को मालूम होगी कि चहल ‘यूथ चेस चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. घरेलू क्रिकेट हरियाणा जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले चहल ने 11 जून, 2016 को टीम इंडिया में जगह बनाई थी. चहल श्रीलंका के अजंता मेंडिस के बाद दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट के एक मैच में 6 विकेट लिए. मैदान पर बल्लेबाज़ों को अपनी फ़िरकी के जाल में फांसने वाले चहल ने इस बार गौरव कपूर के शो ‘Breakfast With Champions’ के दौरान आपनी ज़िन्दगी के कई ऐसे मज़ेदार खुलासे किये हैं, जिन्हें आपने इससे पहले कभी नहीं सुना होगा.
चेस में चहल के दिमाग़ को पढ़ पाना जितना मुश्किल होता था, उतना ही क्रिकेट में इनकी गेंदों को समझ पाना.