बीते बुधवार को ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ अपने होम ग्राउंड पर टॉप पर चल रही ‘दिल्ली कैपिटल्स’ को आसानी से हराकर फिर से टॉप पर काबिज़ हो गई है.

‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच के आख़री ओवरों में 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद लेग स्पिरन इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाज़ी 12 रन देकर 4 विकेट ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ की जीत के लिए अहम रहे.

‘चेन्नई सुपर किंग्स’ का कोई मैच हो और महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग का ज़िक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? एक ऐसा ही वाक़या कल के मैच में भी देखने को मिला

दरअसल, दिल्ली की टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर के बाद 83 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. कप्तान श्रेयस अय्यर एक छोर पर अड़े हुए थे, लेकिन दूसरी छोर पर लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. छठा विकेट गिरने के बाद ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस बल्लेबाज़ी के लिए आये.
धोनी-जडेजा की जुगलबंदी
दिल्ली की पारी का 12वां ओवर था. गेंदबाज़ थे रविन्द्र जडेजा और स्ट्राइक पर थे क्रिस मॉरिस. जडेजा अपने ओवर की तीन गेंदें फेंक चुके थे. चौथी गेंद को मॉरिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के बगल से होती हुई धोनी के पास जा पहुंची. मॉरिस का पैर जैसे ही हवा में गया, धोनी ने तेज़ी से बेल्स उड़ा दी. मॉरिस कुछ समझ पाते, इतने में धोनी अपना काम कर चुके थे.
Thala stumping Theri Mass 💥😎@msdhoni pic.twitter.com/Mxfh9xwctC
— Vishnu Vichu (@since1988vk) May 1, 2019
जडेजा के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर सुचिथ ने 1 रन लिया. इसके बाद ओवर की आख़री गेंद का सामना दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर कर रहे थे. श्रेयस भी मॉरिस की तरह ही जडेजा की इस गेंद को मिस कर बैठे. इस दौरान जैसे ही उनका पैर हवा में गया, धोनी ने अय्यर को बचने का कोई मौका ही नहीं दिया.
This is master class…
— TroubleMaker (@Trouble20680883) May 1, 2019
If stumping is a religion then Dhoni is God of it…#CSKvDC pic.twitter.com/oqU5qEXbsW
इस तरह धोनी ने बिज़ली से भी तेज़ रफ़्तार से 3 गेंदों के अंदर दिल्ली के दो अहम बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट कर दिखा दिया कि विकेटकीपिंग के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं.
Dhoni can even stump the almighty God. #CSKvDC pic.twitter.com/uc6qpHmo84
— Gabbbar (@GabbbarSingh) May 1, 2019
धोनी का ये सुपर फ़ास्ट स्टंपिंग वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है-
@msdhoni has just done another super human stumping 2 get Shreyas Iyer! His foot wasnt up even for a second! This is unbelievable from the skipper! @ShaneRWatson33's expression of shock on the field explains it!
— Naveen R Nair (@nav_journo) May 1, 2019
@msdhoni you’re not human. You must be from another world.
— Kumar Ponnamanda (@KumarPonnamanda) May 1, 2019
What a man 🙏.
Fastest Wicket Keeper in the world.#legend #msd #MSDhoni #CSKvDC #fanboy
In a game of inches, @msdhoni seems to have acres at his disposal!#Godspeed #CSKvDC #CSKvsDC #CricbuzzLIVE #ESPN
— Yash Khandor (@YashKhandor) May 1, 2019
What say @bhogleharsha ?
@msdhoni & stumping is better love story than bollywood love story based movies. 😉😍#MSDianForever 💛
— V↕️N🔥Y 🇮🇳 (@iammrpolite) May 1, 2019
Dhoni Whenever he Sees a Batsman steping out of Crease😂 #Csk Dhoni #CskvsDc @msdhoni @bhogleharsha @sagarcasm #IPL2019 pic.twitter.com/LFZSIGAUnF
— arbaj jabbar khan (@AjKhan788) May 1, 2019
Wow ! Another level stumpings from MSD @msdhoni #CSKvDC #CSKvsDC #IPL #PremierLeague pic.twitter.com/YAHM4kFTQI
— ANAND (@anandsb5) May 1, 2019
MSD is back #CSK is back
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 1, 2019
🙏🙇♂️ pic.twitter.com/ZSqtqz1pEh
That’s an innings win in under 3 days in Test match terms.
— K Balakumar (@kbalakumar) May 1, 2019
Honestly, if ever a team’s DNA consisted of one player it is @ChennaiIPL in the form of M S Dhoni. The man is simply brilliant. Those stumping were crazy good. And he is just their everything tactically and talisman with the bat.
— ian bishop (@irbishi) May 1, 2019
This is CSK’s sixth consecutive victory against Delhi at Chennai in IPL. #CSKvDC
— Umang Pabari (@UPStatsman) May 1, 2019
You might think these are not enough for #CSK but if there is no dew batting can become difficult. Chinna Thalai, Raina, looking like the player we have known in the #IPL
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 1, 2019