वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें ज़ोरों पर है. धोनी कब रिटायरमेंट लेंगे इस पर न तो ख़ुद धोनी की तरफ़ से कोई बयान आया है और न ही बीसीसीआई ने अब तक कोई जानकारी दी है.

गुरुवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर कर, उनके सन्यास की ख़बरों को तूल देने का काम किया है. तस्वीर में विराट धोनी के सामने घुटने के बल सिर झुकाए दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीर के साथ कैप्शन में कोहली ने लिखा है कि ‘एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. उस रात धोनी ने मुझे ऐसे दौड़ाया था, जैसे कि मेरा फ़िटनेस टेस्ट चल हो रहा हो’.
A game I can never forget. Special night. This man, made me run like in a fitness test 😄 @msdhoni 🇮🇳 pic.twitter.com/pzkr5zn4pG
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2019
दरअसल, ये तस्वीर साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के क़्वार्टरफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली शानदार जीत के बाद की है. इस रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन बनाए. जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया था.

भारत ने 14 ओवर में 94 रन पर खो दिए थे 4 विकेट
इस मैच में भारत ने 14वें ओवर तक रोहित, शिखर, रैना और युवराज के महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे. भारत को आख़िरी 36 गेंदों पर 67 रन की ज़रूरत थी. विराट 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि धोनी उसी समय मैदान पर उतरे थे. इस दौरान धोनी-विराट की जोड़ी ने लगातार स्ट्राइक रोटेट कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की लय बिगाड़ दी थी.

टी-20 क्रिकेट में अक्सर आख़िरी के ओवरों में खिलाड़ियों की कोशिश बड़े शॉट्स लगाने की होती है. लेकिन इस मैच में धोनी-विराट की जोड़ी ने सिंगल-डबल लेकर पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान विराट ने अगली 21 गेंदों पर 47 रन बना दिए. इसके बाद धोनी ने अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ कर भारत को जीत दिला दी. इस मैच में विराट ने 51 गेंद पर नाबाद 82 रन, जबकि धोनी ने 10 गेंदों पर 18 रन की नाबाद पारी खेली.
2016 world cup T20 Semifinal against Australia….
— Prabhat Sharma 🇮🇳 (@Prashaforever) September 12, 2019
KOHLI scored 82 not out and this is winning shot by Mahi! ❤️
One of the best match ever 🇮🇳 pic.twitter.com/iN23fYdy4X
विराट कोहली अक्सर अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी सतर्क रहते हैं, लेकिन धोनी ने इस मैच में विराट को दौड़ा-दौड़ कर थका दिया था. यही वजह है कि कप्तान कोहली आज भी धोनी के साथ हुई उस साझेदारी को नहीं भूल पाए हैं.
लेकिन इस पोस्ट के बाद वही सवाल फिर खड़ा हो गया है- ‘क्या धोनी रिटायर हो रहे हैं?’

देखिये ट्विटर रिएक्शंस-
Why has he posted this now? Is Dhoni retiring? pic.twitter.com/Iva60XDPul
— . (@_cleanbowled) September 12, 2019
Dhoni retiring? https://t.co/7d6QrS2MOJ
— Devvrat Unadkat (@DevvratUnadkat) September 12, 2019
MS Dhoni announced retirement I guess personally to Kohli on phone.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2019
Someone asked what is sad part being MSD Fan ? pic.twitter.com/PNHaEqS51D
— Kaleen Bhaiya/Akhanda Nand Tripathi (@godoftrolls1) September 12, 2019
Thank You Dhoni for bottling so many T20 games for India…. Happy retirement 😊
— Akshay Sharma (@ViratsMSDBhakti) September 12, 2019
— Harsh 2.0 (@imHarshThakur7) September 12, 2019
Seedha bol na retire horaha hai 😉 pic.twitter.com/PfqP7Tn2di
— Desi Bhai | Desh Bhakt 🇮🇳 (@DesiPoliticks) September 12, 2019
We love Dhoni 😍😍😍
— Saffron Soul 🇮🇳 🚩 (@SaffronS0ul) September 12, 2019
Please don’t retire 🙏🙏🙏🙏🙏
— Harsh 2.0 (@imHarshThakur7) September 12, 2019
RT agr aapki bhi ‘Dhoni ke retirement’ se fat rhi hai.
— AVNIJESH (@Avnijesh) September 12, 2019
Uday majnu of Indian Cricket…
— Anjali (@CuttyAnju) September 12, 2019