भारत ने चौथी बार ICC अंडर-19 विश्व कप अपने का खिताब अपने नाम किया. 2000, 2008, 2012 के बाद अब 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व विजेता का दर्जा हासिल किया.
राहुल द्रविड़ की कुशल कोचिंग और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं गंवाया.
जीतने की ख़ुशी अलग होती है, चेहरे पर अलग ही रौनक दिखती है.अंडर-19 खिलाड़ियों के चेहरे पर भी जीत का अलग उल्लास नज़र आया.
सुबूत के तौर पर पेश है जीत के बाद की कुछ तस्वीरें-
2. जादू की झप्पी.
3. 4 बज गये लेकिन पार्टी अभी बाकी है.
4. एक ग्रुप फ़ोटो हो जाये?
5. कोच की चेहरे की मुस्कुराहट देखिये!
6. कोच और कैप्टन.
The winning captain and coach – Prithvi Shaw and Rahul Dravid! 🏆 #U19CWC pic.twitter.com/u5NKOTwBYV
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2018
7. हम देश के लिए खेलते हैं.
8. Selfie With Fans.
Autographs and selfies from the #U19CWC champions for the fantasic fans who cheered them to victory! 🤳 pic.twitter.com/CsVo0QKjWK
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2018
9. नचदे ने सारे.
Absolutely WILD celebrations! CHAMPIONS! 🏆 #U19CWC pic.twitter.com/Zcr3rXaT0w
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2018
10. ख़ास लम्हे.
11. जीत का जश्न.
बधाई हो टीम!