बीते गुरुवार को राजकोट में भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच खेला गया. राजकोट टी-20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.
कल के मैच के हीरो ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा थे. कप्तान रोहित की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के आगे बांग्लादेश की टीम टिक नहीं पायी. उन्होंने 43 गेंदों पर 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान रोहित ने बांग्लादेश के ऑफ़ स्पिनर मोसाद्दिक हुसैन की 3 गेंदों पर 3 लगातार छक्के भी लगाए.
हमेशा की तरह मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने ‘चहल टीवी’ के लिए रोहित का एक मज़ेदार इंटरव्यू लिया. ‘हिटमैन’ सामने हों और छक्कों का ज़िक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. चहल से भी चुप नहीं रहा गया और रोहित से पूछ ही डाला.
इस दौरान चहल ने रोहित से पूछा- आप इतने छक्के कैसे मार लेते हो? इस पर ‘हिटमैन’ ने जवाब दिया छक्के तो तुम भी मार सकते हो. इसके लिए डोले-शोले नहीं चाहिए. बस पॉवर और टाइमिंग के साथ स्ट्रोक्स खेलते रहना चाहिए.
MUST WATCH: Chahal TV with the Hitman! 😎
— BCCI (@BCCI) November 8, 2019
From @ImRo45‘s 100th T20I to his ‘secret’ recipe to those monster sixes, this fun segment of Chahal TV has all the answers! 😀 @yuzi_chahal – by @28anand
Full Video here 👉👉 https://t.co/tPJpO7yDMo pic.twitter.com/HgEZXGgroF
6 छक्के मारने के सवाल पर रोहित ने बताया कि वो इस ओवर में 6 छक्के मारना तो चाहते थे लेकिन चौथी गेंद सही से बल्ले पर नहीं आयी प्लान बदलकर सिंगल लेकर काम चलाना पड़ा.
इंटरव्यू के दौरान चहल ने रोहित को 100 टी-20 मैच खेलने पर बधाई दी तो रोहित ने भी चहल से पूछ डाला कि तुम कब फिर से टी-20 में 5 विकेट लेने वाले हो? बता दें कि चहल टी-20 क्रिकेट के एक मैच में 6 विकेट झटकने वाले भारत के एकमात्र गेंदबाज़ हैं.
‘मैन ऑफ़ द मैच’ रहे रोहित ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान कहा कि, मैंने हमेशा ही से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है. राजकोट की पिच बल्लेबाज़ी की लिए अच्छी थी, इसलिए मैं चाहता था कि पिच पर रुककर और ज़्यादा गेंद खेलूं.
साल 2019 अब तक रोहित शर्मा के लिए बेहद शानदार रहा है. वर्ल्ड कप में 5 शतकों के साथ सबसे अधिक 648 रन, टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 2 शतक और 1 दोहरा शतक और अब टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलकर सबसे अधिक 2537 रन.