हिन्दुस्तानियों की रगों में दो चीज़ें दौड़ती हैं, क्रिकेट और चाय. क्रिकेट जगत में महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम है जिसे क्रिकेट देखने और न देखने वाले दोनों ही जानते हैं. सिर्फ़ देश में ही नहीं दुनियाभर में हैं धोनी के फ़ैन्स.
Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, भुलू को पता है कि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. वो इस बात को भी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी ने कोई भी ऑफ़िशियल क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इन सब के बावजूद भुलू को उम्मीद है कि उन्हें अपने फ़ेवरेट खिलाड़ी से किसी भी वक़्त फ़ोन आ सकता है.
अदरक कम, नींबू ज़्यादा, धोनी हमेशा यही कहते थे. मुझे पता नहीं क्यों पर उन्हें मेरी बनाई चाय बहुत पसंद थी. एशिया कप के एक मैच के दौरान उन्होंने कुछ पत्रकारों से मेरी तरफ़ इशारा करते हुए कहा था मुझे इनसे बेहतरीन चाय मिलती है, आपसे क्या मिलेगा?
-भुलू चंद्र घोष
सिर्फ़ धोनी ही भुलू के चाय के दीवाने नहीं हैं. सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और युसूफ़ पठान भी भारत-बांग्लादेश के मैच से भुलू की बनाई मसाला चाय पीते थे.
मैं सारा सामान अपने साथ लेकर चलता हूं. मुझे बस चाय बनाने की जगह चाहिए.
-भुलू चंद्र घोष
भुलू बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच भी काफ़ी मशहूर हैं. Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, इंटरव्यू के दौरान भी बांग्लादेशी खिलाड़ी मेंहदी हसन उन्हें कुछ फल देकर गए.