Chetan Sharma’s Sting Operation: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) मुश्किल में फंस गए हैं. चेतन के एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) ने भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. Zee News के इस ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में उनके द्वारा किये गए ख़ुलासों ने अब उनकी भी कुर्सी को भी ख़तरे में डाल दिया है. इस ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फ़िटनेस, रोहित और विराट विवाद के अलावा विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने जैसे कई ख़ुलासे किए हैं.

चलिए जानते हैं चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) में भारतीय क्रिकेट से जुड़े कौन-कौन से ख़ुलासे किये हैं-

चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन

1- चेतन शर्मा ने ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में भारतीय क्रिकेटरों की फ़िटनेस को लेकर हैरान करने वाले ख़ुलासे किये हैं. उनका कहना है कि टीम के कई बड़े खिलाड़ी ख़ुद को फ़िट रखने के लिए इंजेक्शन लेते हैं. कुछ खिलाड़ी खेलने के लिए 80% फ़िट होने के बावजूद 100% फ़िट हो जाते हैं. ये पेन किलर नहीं, बल्कि इंजेक्शन होते हैं, जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़े जाते.

opoyi

2- चेतन शर्मा ने ये ख़ुलासा भी किया कि, टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ियों को पूरी तरह से फ़िट न होने के बावजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से हरी झंडी मिल जाती है. इसके बाद चयनकर्ताओं को उन खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर आख़िरी फ़ैसला लेने के लिए कहा जाता है.

navbharattimes

3- चेतन शर्मा ने ये भी कहा कि, नकली फ़िटनेस हासिल करने के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर अपने डॉक्टर हैं, जो उन्हें शॉट्स मुहैया कराते हैं, ताकि उन्हें महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फ़िट माना जा सके.

iwmbuzz

4- चेतन शर्मा ने कहा कि, साल 2022 में जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ज़बरदस्ती टीम में शामिल किया गया था. उनकी चोट की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि, अगर वो ‘T20 वर्ल्ड कप’ में 1 भी मैच खेलते तो सालभर के लिए बाहर हो जाते.

ICC

5- चेतन शर्मा ने ‘विराट कोहली की कप्तानी विवाद’ पर ख़ुलासा करते हुए कहा कि, BCCI विराट से ख़ुश नहीं था क्योंकि वो ख़ुद को खेल से बड़ा मानने लगा था. इसीलिए बोर्ड उसे कप्तानी से हटाना चाहता था. साल 2021 में उनकी ख़राब फ़ॉर्म का हवाला देकर उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया.

Newsboss

6- चेतन शर्मा ने ‘विराट-गांगुली विवाद’ को लेकर कहा कि, विराट को लगा कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है. सिलेक्शन कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में 9 लोग शामिल थे, इस दौरान गांगुली ने कोहली से कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बारे में एक बार फ़िर सोच लो, लेकिन कोहली ने उन्हें सुना नहीं शायद.

insidesport

7- चेतन शर्मा ने आगे कहा, विराट कोहली ने साउथ अफ़्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बेवजह कप्तानी से हटाए जाने का मुद्दा उठाया था. विराट का कहना था कि इस संबंध में उन्हें डेढ़ घंटे पहले बताया गया. दरसल, विराट, सौरव पर पलटवार करना चाहते थे.

cricketworldcup

8- चेतन शर्मा ने ये ख़ुलासा भी किया कि, भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों को ‘आराम के नाम’ पर बाहर बिठाया जा रहा है, जब किसी नए खिलाड़ी को मौका देना होता है तो ऐसे में बडे खिलाड़ियों को आराम दे दिया जाता है. शुभमन गिल को मौका देने के लिए विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे स्टार्स को आराम दिया गया था.

indianexpress

9- भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने ये ख़ुलासा भी किया कि, रोहित शर्मा अब भारतीय T20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे और हार्दिक पंड्या ही अब T20 टीम की कप्तानी करेंगे.

thehindubusinessline

10- चेतन शर्मा ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच की जंग को लेकर ख़ुलासा किया कि, इन दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. वो दोनों एक-दूसरे की रिसपेक्ट करते हैं. मीडिया ने बेवजह इनकी दोस्ती तोड़ने का काम किया है.

Newsplus21

11- चेतन शर्मा ने कहा कि, हार्दिक पंड्या का उनके घर आना जाना है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा उनसे आधे-आधे घंटे बात करते हैं.

cricketaddictor