अक्सर हमने महिला क्रिकेट मैच में पुरुष अंपायर को निर्णय लेते देखा है. महिलाओं को पुरुष क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करते कभी नहीं देखा.
अब ये बदलने वाला है. 27 अप्रैल, 2019 को Claire Polosak, नामीबिया में पुरुष क्रिकेट मैच की अंपायरिंग करेंगी.

Oman और Namibia के बीच खेले जाने वाले World Cricket League Division 2 के फ़ाइनल मैच की अंपायरिंग Claire करेंगी.
Claire के शब्दों में,
सारा श्रेय मेरे सहकर्मियों को जाता है. लोकल एसोसिएशन- NSW Umpires. मेरे माता-पिता, मेरा पार्टनर, मेरे पति के बिना आज मैं यहां नहीं होती.
-Claire Polosak

Claire इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया में Men’s Domestic Game में ऑन-फ़ील्ड अंपायर रह चुकी हैं.
Claire के शब्दों में,
ADVERTISEMENT
मैं बहुत ख़ुश हूं कि मुझे Men’s ODI में अंपायरिंग करने का मौका मिल रहा है. महिला अंपायर्स को प्रमोट करना बेहद ज़रूरी है.
-Claire Polosak

अब तक Claire 15 महिला एक दिवसीय मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं. ICC Women’s World Cup 2017 में भी उन्होंने 4 मैच Officiate किये थे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़