बीते मंगलवार को ब्रिस्बेन में खेले गए आख़िरी टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से पटकनी देकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से जीत ली. भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज़ में पटकनी दी है. भारत ने 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा (ब्रिस्बेन) में पटकनी दी है.
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रहे. भारत के इन 5 युवा खिलाड़ियों के आगे ऑस्ट्रेलिया के 11 धाकड़ खिलाड़ियों की एक भी न चली. भारत के इन युवाओं ने कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो इसका फ़ायदा उठाना भी अच्छे से जानते हैं. सामने चाहे कोई भी टीम क्यों न हो.
ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली के बाद कल टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में इन युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ भी की. इस दौरान शास्त्री ने शुभमण गिल की शानदार पारी, चितेश्वर पुजारा की जुझारू पारी और ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी के लिए इन युवाओं की जमकर तारीफ़ की.
WATCH – Exclusive: Head Coach @RaviShastriOfc delivers a dressing room speech at Gabba.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
A special series win in Australia calls for a special speech from the Head Coach. Do not miss!
Full 📽️📽️https://t.co/kSk2mbp309 #TeamIndia pic.twitter.com/Ga5AaMvkim
इसके अलावा कोच शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुन्दर और मोहम्मद सिराज की भी तारीफ़ की. BCCI ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.
भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद BCCI ने टीम इंडिया के लिए 5 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा भी की है.