60 मैंचों के बाद फ़ाइनली कल IPL 2020 की ट्रॉफ़ी का फ़ैसला हो गया. मुंबई इंडियन्स ने इसे हासिल किया. ये मुंबई इंडियन्स का पांचवां आईपीएल ख़िताब था. रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देते हुए 5 विकेट से उसे फ़ाइनल में मात दी.
आईपीएल-13 के ख़त्म होने के साथ ही इस बार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया. यहां देखिए की इस बार पर्पल कैप से लेकर ओरेंज कैप तक का अवॉर्ड किस क्रिकेटर ने हासिल किया.
1. मैन ऑफ़ द मैच
फ़ाइनल मैच में 3 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गए.
2. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ चुना गया. (15 मैच 473 रन और 5 हाफ़ सेंचुरी)
3. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
राजस्थान रॉयल्स के जोफ़्रा आर्चर ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ चुने गए. (20 विकेट, 5 कैच, 10 छक्के और 175 डॉट बॉल्स)
4. ओरेंज कैप
टूर्नामेंट में 670 रन बनाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन के.एल. राहुल को ‘ओरेंज कैप’ दी गई. के.एल. राहुल को ‘गेम चेंजर ऑफ़ द सीज़न’ भी चुना गया.
5. पर्पल कैप
30 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा ने ‘पर्पल कैप’ हासिल की.
6. सबसे अधिक सिक्स जड़ने वाला खिलाड़ी
सबसे ज़्यादा 30 छक्के जड़ने के लिए मुंबई इंडियन्स के ईशान किशन को अवॉर्ड मिला.
7. पावर प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट
ट्रेंट बोल्ट को पावर प्लेर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया.(पावर प्ले में 16 विकेट)
8 .सुपर स्ट्राइकर
सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के लिए केरोन पोलार्ड को अवॉर्ड मिला.(191.41 का स्ट्राइक रेट)
9. फे़यर प्ले अवॉर्ड
मुंबई इंडियन्स को ‘फे़यर प्ले अवॉर्ड’ भी मिला.