हम सबको पता है कि मैज़िक ट्रिक मने हाथों की कलाकारी. लेकिन जानते हुए भी हर बार हम बेवक़ूफ़ बन जाते हैं. जब भी कोई ट्रिक देखते हैं तो यही सोच के सिर ख़ुजलाते हैं कि अबे ऐसे कैसे कर दिया बे? ख़ासतौर से तब और माथा चकराता है, जब मैज़िक ट्रिक किसी नए-नवेले ने कर दी हो. 

हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर और T20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ ऐसी ही ट्रिक दिखाई है, जिसने उनके फैंस को चकरा डाला है. 

instagram

उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंड पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने शीशे के साथ पिंग-पॉन्ग खेलते नज़र आ रही है. जी हां, शीशे से. सच्ची-मुच्ची. लो ख़ुद ही देख लो. 

View this post on Instagram

Mirror, mirror on the wall, who the realest of them all.

A post shared by Harmanpreet Kaur (@imharmanpreet_kaur) on

 ‘कैप्टन जादूगर’ की इस जादूगरी ने उनके फैंस को एक साथ हैरान और परेशान दोनों कर दिया है. इंस्टा पर इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

वैसे अब तक तो इस लॉकडाउन में लोग शेफ़ और फ़िटनेस गुरू ही बने थे, हरमनप्रीत पहली हैं, जो जादूगर बन गई. चलो कम से कम कुछ तो नया देखने को मिला.