आज लॉर्ड्स के मैदान में World Cup 2019 का फ़ाइनल खेला जाएगा. ये मुकाबला न्यूज़ीलैंड और इग्लैंड के बीच खेला जाएगा. लेकिन मैदान के अंदर आपको 90 फ़ीसदी भारतीय प्रशंसक ही दिखाई देंगे. क्योंकि टीम इंडिया के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद में इंडियन्स फ़ैंस ने पहले ही फ़ाइनल के टिकट ख़रीद लिए थे.
अब आप कहेंगें कि इसमें दिक्कत वाली बात क्या है? इंडियन्स तो सदा से ही क्रिकेट के दिवाने रहे हैं, फिर चाहे बात उनकी टीम की हो या फिर किसी अन्य टीम की. अच्छे क्रिकेट को सराहने में वो कभी पीछे नहीं हटते.
पर यही बात अब न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम के फ़ैंस को खटक रही है. क्योंकि उन्हें फ़ाइनल मैच के टिकट नहीं मिल रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए न्यूज़ीलैंड के हरफ़नमौल खिलाड़ी Jimmy Neesham ने भारतीय प्रशंसकों से अपील कि है कि वे विश्व कप क्रिकेट के फ़ाइनल मुकाबले के टिकट को आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर बेच दें.
Dear Indian cricket fans. If you don’t want to come to the final anymore then please be kind and resell your tickets via the official platform. I know it’s tempting to try to make a large profit but please give all genuine cricket fans a chance to go, not just the wealthy ❤️ 🏏
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 12, 2019
वहीं दूसरी तरफ ख़बरें आ रही हैं कि इंडियन फ़ैंस अपनी टिकट को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. यानी टिकटें ब्लैक की जा रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शख़्स ने फ़ाइनल की टिकट को करीब 13.5 लाख रुपये में बेचा है. मतलब लगभग 50 गुना अधिक दाम पर.
इन ख़बरों के आने के बाद Jimmy ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुझे पता है अधिक मुनाफे के साथ टिकट बेचना फ़ायदे का सौदा है लेकिन क्रिकेट के असली प्रशंसकों को मौका दीजिए, सिर्फ़ अमीरों को नहीं.’
I mean, I can see why people would want to make a couple of quid and that’s fine, but the asking price of some I’ve seen is absolutely ludicrous. https://t.co/FwL2Mh7yx1
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 12, 2019
उनकी इस अपील पर भारतीय फ़ैंस को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. आप भी देखिए:
Mah ticket mah rules 😱
— Anand (@abhi2131) July 13, 2019
Why dont you buy and sell to your genuine lovers. Btw it was not fair play to have six players outside ring and rob India. Showed NZ are cheats!
— ரங்கா (@Renga31812464) July 13, 2019
I believe most of the Indian fans will be at Lords to support you guys, genuinely !
— Ruzzal Mehta 🇮🇳 (@RuzzalMehta) July 12, 2019
That’s not bad at all, considering we are the loudest ones out there.
We Indians will be there to Cheer for New Zealand sir 🙏
— Piyu Nair 👩⚕️ 🇮🇳 (@Piyu_Nair) July 13, 2019
Jimmy, I’m black cap fan since days of Nathan Astle, many times cheered for Baz even if against India. Please don’t Humiliate us, we Indians Love game not only our Team. Go Checkout Ab, Gayle & Baz are more celebrated in India than their own country
— Sarcasm™ (@SarcasticRofl) July 13, 2019
I’m supporting for NZ in this #CWC19Final 🇮🇳
— Koushik R ᴺᴷᴾ (@Koushik_Thala) July 13, 2019
All the best
@JimmyNeesh blame your fans for not buying tickets earlier as they didn’t had confidence in your team.
— Manisha Shinde (@manisharshinde) July 13, 2019
We might have lost match to you but still India is world’s best in cricket.#IndianCricketTeam we love you!
Bro we will come and support u …don’t worry 😄
— Pradeep Yadav (@Pradeepyad0007) July 12, 2019
ख़ैर कुछ भी हो, इससे एक बात तो साबित हो ही जाती है, क्रिकेट के दिवानों में भारतीयों से आगे कोई नहीं है और इसका सूबूत आपको आज लॉर्ड्स के मैदान में देखने को मिल ही जाएगा.