स्पिनर दीप्ती शर्मा ने दक्षिण अफ़्रीका के साथ हुए मैच में इतिहास रच दिया. दीप्ती ने 4 ओवर डाले, जिसमें से 3 मेडन ओवर थे और 3 विकेट भी झटके.


बीते मंगलवार को भारतीय टीम ने पहले अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 11 रनों से हराया.  

पहले बल्लेबाज़ी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ स्लो पिच पर कुछ भी ख़ास नहीं कर पाए और टीम 130 रन ही बना पाई. हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 34 गेंदों पर 43 रन बनाए.


भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ़्रीका के लिए रन बनाना और मुश्किल कर दिया. टीम एक वक़्त पर 65 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी फिर Du Preez ने पारी संभाली.  

दीप्ती को ट्विटर सेना के कुछ सैनिकों ने दी बधाई: