राशिद ख़ान! क्रिकेट का चमकता सितारा. एक ऐसा स्पिनर जो दुनिया के अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ को चुटकी में आउट कर सकता है. राशिद इन दिनों बल्लेबाज़ों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. वो अपनी फ़िरकी से बल्लेबाज़ों को ऐसे नचा रहे हैं जैसे मदारी बन्दर को. शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुक़ाबले में राशिद के शानदार प्रदर्शन को भला कौन भूल सकता है. राशिद ने पहले धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 10 बॉल में 34 रन बनाये. उसके बाद 4 ओवर में मात्र 19 देकर कोलकाता के 3 मुख्य बल्लेबाज़ों को आउट किया. जबकि दो ज़बरदस्त कैच और एक खिलाड़ी को शानदार तरीके से रन आउट कर राशिद ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने.
राशिद के इस बाहुबली प्रदर्शन के बाद ने सिर्फ़ क्रिकेट फ़ैन, बल्कि क्रिकेट के दिग्गज भी उनके फ़ैन हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने उन्हें दुनिया का बेस्ट स्पिनर बताया तो, दिग्गज़ लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि राशिद को बॉलिंग करते देखना अच्छा लगता है. जबकि युजवेंद्र चहल ने कहा कि क्रिकेट में सिर्फ़ एक ख़ान है वो है राशिद ख़ान.
Always felt @rashidkhan_19 was a good spinner but now I wouldn’t hesitate in saying he is the best spinner in the world in this format. Mind you, he’s got some batting skills as well. Great guy.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 25, 2018
As a leg spinner I love seeing all the different types of leg spinners playing in the #IPL but watching @rashidkhan_19 bowl in these big games makes me proud as he loves this stage & pressure it also gets me excited ! 👍
— Shane Warne (@ShaneWarne) May 25, 2018
Only one khan in cricket @rashidkhan_19 👏👏 #SRHvKKR #IPL2018Playoffs #leggiestrom💪 pic.twitter.com/zYQMOIRhfT
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 25, 2018
I think Rashid Khan could discover a new planet in the solar system or a new element in the periodic table today
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 25, 2018
राशिद के इस ज़बरदस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट फ़ैन कहां रुकने वाले थे. सोशल मीडिया पर लोग राशिद को भारतीय नागरिकता की मांग करने लगे. कई लोगों का कहना है कि रशीद जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी को भारतीय टीम में होना चाहिए.
Somebody please give Rashid Khan an Indian Citizenship! That man deserves to play more international cricket! Afghanistan has a legendary player in the making! #SRHvKKR #rashidkhan #IPL2018 @IPL
— Kaustubh Dhonde (@kaustubh_dhonde) May 25, 2018
कई क्रिकेट फ़ैंस ने तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर राशिद को भारतीय नागरिकता देने की मांग तक कर डाली. इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जवाब देते हुए कहा कि किसी भी दूसरे देश के व्यक्ति को भारतीय नागरिकता देने की ज़िम्मेदारी गृह मंत्रालय के पास होती है.
Is there any way, Rashid Khan can be given Indian citizenship? We need him in our XI
— Anish Chowdhary (@anish2k11) May 25, 2018
आख़िरकार आईसीसी भी इस जंग में कूद पड़ी. आईसीसी का कहना है कि हम किसी भी खिलाड़ी को किसी दूसरे देश के लिए तब तक नहीं खेलने दे सकते. जब तक वो अपने देश के लिए लगातार 4 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेल ले.
Let me say this: I wish Rashid Khan was Indian and played for India. He’s such a gem.
— Sohini (@Mittermaniac) May 25, 2018
इसके बाद बारी थी अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की उन्होंने उत्तेजित भारतीय क्रिकेट फ़ैंस को जवाब देते हुए कहा कि राशिद अफ़ग़ानिस्तान का हीरो है. वो हमारे देश के लिए अमूल्य सम्पति की तरह है. हम उसे किसी को नहीं देने वाले.
Afghans take absolute pride in our hero, Rashid Khan. I am also thankful to our Indian friends for giving our players a platform to show their skills. Rashid reminds us whats best about Afg. He remains an asset to the cricketing world. No we are not giving him away. @narendramodi
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) May 25, 2018
राशिद खान को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. फ़ैंस ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी को ट्वीट कर कहा कि आप शाहरुख़ ख़ान को ले जाओ और राशिद ख़ान हमें दे दो. कुछ ने कहा कि राशिद ख़ान हमें दे दो और कमाल राशिद ख़ान आप ले लो. जबकि किसी ने तो यहां तक कह डाला कि पीएम नरेंद्र मोदी ले जाओ और राशिद ख़ान हमें दे दो.
Take Shahrukh Khan, Give Rashid Khan.
— Ravi Mishra (@G33kBoyRavi) May 25, 2018
Give Rashid Khan, Take Our Kamaal Rashid Khan. 🙏 #KKRvsSRH #SRHvKKR https://t.co/1r3PM2CxMK
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadejaaaa) May 25, 2018
Sir..Rashid dedo… Kejriwal lelo…Wo u turn specialist hai
— Digvi (@digvijayptnk28) May 25, 2018
Teen jadeja ko deke ek rashid ko dedo ashraf ghani sahab + sreesanth free.
— NITISH BHARADWAJ (@CDemocrazy) May 25, 2018
Dear Afghanistan!
We’ll give you Modi. Please, give us Rashid Khan.— Karthik Keramalu (@KarthikKeramalu) May 26, 2018
आईपीएल में राशिद के शानदार प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. 27 मई को फ़ाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद का मुक़ाबला 7 फ़ाइनल में पहुंचने वाली महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.