एम एस धोनी भारत के सबसे फ़िट क्रिकेटरों में शुमार हैं. विकेटकीपिंग हो या रनिंग, अपनी रफ़्तार से वो अक्सर विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखते हैं. हार्दिक पांड्या की गेंद पर बला की तेज़ी से भागते धोनी का वो रन आउट तो लोगों के ज़ेहन में अब भी ताज़ा है, जब उनके बलबूते भारत वो मैच एक रन से जीतने में कामयाब रहा था.

धोनी की चीते जैसी फ़ुर्ती के लोग एक बार फिर गवाह बने जब हार्दिक पांड्या ने उन्हें चैलेंज किया. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ़ दूसरे वन डे से पहले धोनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ एक्सरसाइज़ कर रहे थे कि तभी पांड्या ने आकर धोनी को 100 मीटर की एक रेस लगाने के लिए कहा.

और धोनी तो धोनी है. न केवल उन्होंने हार्दिक के चैलेंज को स्वीकार किया बल्कि उन्होंने पांड्या को 100 मीटर की इस रेस में हरा भी दिया. खास बात ये है कि धोनी 36 के हो चुके हैं और हार्दिक अपने खेल के प्राइम पर हैं और वे धोनी से 12 साल छोटे हैं.

जैसे ही वीडियो वायरल होना शुरू हुआ, धोनी के प्रशंसकों को अपने माही की तारीफ़ें करने का एक और मौका मिल गया. पहले वनडे में टीम के खेवनहार बन कर उभरे धोनी के इस वीडियो ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें चुका हुआ समझ लेना भारी भूल होगी. आखिर पिछले एक दशक में टीम इंडिया की अनहोनी को होनी बनाने वाले भी तो धोनी ही हैं.