टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो भी करते हैं, हर किसी को चौंका देते हैं. साल 2014 में धोनी ने उस वक़्त हर किसी को चौंका दिया था, जब उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की थी. इसके बाद धोनी ने वनडे व टी-20 की कप्तानी भी एकदम से छोड़ दी थी.
अब ख़बरें आ रही हैं कि धोनी जल्द ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लेने जा रहे हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का आख़िरी मैच ही धोनी का आख़िरी मैच साबित हो सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि धोनी ख़ुद ऐसे हिंट्स दे रहे हैं.
दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान धोनी हर मैच में अलग-अलग ब्रैंड्स के बैट से खेलते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये धोनी का अपने प्रायोजकों को शुक्रिया कहने का तरीका है. क्योंकि इन्हीं बैट कंपनियों ने करियर की शुरुआत में धोनी का साथ दिया था और उन्हें बैट स्पॉन्सर किये थे.
धोनी इस समय SG के बल्लों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान भी देखा जा रहा है कि वो हर मैच में SG, BAS और SS के बल्लों से खेलते दिख रहे हैं. धोनी SPARTAN और SS के बल्लों से भी खेल चुके हैं.
Interesting to see Dhoni changing bats.. does he need to change so many times? Could see two-three different endorsements #INDvsWI #CWC19
— Indro (@indraneel0) June 27, 2019
इससे पहले भी धोनी इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुए एक मैच के दौरान SS और SPARTAN के बल्लों से खेलते दिखे थे. जबकि SS के बल्ले धोनी उस समय इस्तेमाल किया करते थे जब वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर भी नहीं बने थे.
मुंबई मिरर से बातचीत में धोनी के करीबी दोस्त और मैनेजर अरुण पांडे ने बताया कि ‘करियर के इस स्टेज पर ये धोनी का अपने स्पॉन्सरों को थैंक्स कहने का तरीका है. इसीलिए वो हर मैच में अलग-अलग ब्रैंड्स के बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं. धोनी को इसके लिए पैसे नहीं मिल रहे हैं.
वहीं BCCI सूत्रों का कहना है कि, धोनी के बारे में कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि वो विश्व कप के बाद ब्लू जर्सी में शायद न दिखें.