बचपन में हर किसी ने गली क्रिकेट खेला होता है, आज भी ये दस्तूर वैसे ही जारी है. कई बार तो टेनिस बॉल से खेले जाने वाले इस क्रिकेट के लिए टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते हैं. मगर इनकी सबसे ख़राब बात जो होती है वो ये कि यहां रिव्यू सिस्टम यानी DRS नहीं होता. इससे कई बार खिलाड़ी के साथ नाइंसाफ़ी हो जाती है.
सोशल मीडिया पर गली क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए जुगाड़ DRS सिस्टम का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना मज़ेदार है कि क्रिकेटर आर. अश्विन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. इन्होंने एक बैट्समैन के आउट होने पर रिव्यू लिया. इसका इन्होंने बड़ा ही मज़ेदार वीडियो बनाया है वो भी बिना तकनीक के. वीडियो में ये बच्चे स्लो मोशन में वैसे ही बॉल और बैट को हाथ से दोहरते दिखाई दे रहे हैं, जैसा टीवी में होता है.
इसके बाद DRS का फ़ैसला अंपायर बल्लेबाज़ के पक्ष में सुनाता है. आप भी देखिए इन बच्चों की कलाकारी:
I can’t stop laughing!!! Lmao 😂 😂😂😂 pic.twitter.com/xO14GmKnNQ
— Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) May 30, 2020
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने भी इस पर कमेंट किया है. यहां देखिए लोगों के रिएक्शन:
Pro Level Of Gully Cricket 😂
— Abhi 🗨️ (@AbhiCricket18) May 30, 2020
Hahahha
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) May 30, 2020
@manhas_bhanu @rminia22 sahi hai yaar..
— Dr Abhishek Sharma (@DrAbhishekMD) May 30, 2020
Nxt tym hostel mai bulate yahi umpire😂😂😂
That replay was 👌🏻👌🏻
— V Shashank (@shashankv76) May 30, 2020
🤣🤣🤣
— meow next door (@Jungleebilli_) May 30, 2020
The slo-mo killed me 🤣🤣😂😂
— Smriti Sinha (@smritisinha99) May 30, 2020
Great Low budget DRS🤣👌
— ayush (@ayushb_tweets) May 30, 2020
Umpire is the most funny character 😄
— Swapnil (@SWAPKHEWALE89) May 30, 2020
DRS technology at its best 😂😂
— ரோஹன் 🦁 (@iam_shimorekato) May 30, 2020
Atmanirbhar DRS 😂😂😂😂
— Animesh Singh (@animeshfrndss) May 30, 2020
When gully cricket goes pro😂😂 @ImRaina @gauravkapur @alter_jamie
— Gaurav singh (@SapienGaurav) May 30, 2020