भारतीय फ़र्राटा धावक दुती चंद ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. रांची में चल रहे नेशनल ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप में दुती ने 100 मीटर की रेस को ख़त्म करने के लिए 11 मिनट 22 सेकेंड का वक़्त लिया, उनका पिछला रिकॉर्ड 11 मिनट 26 सेकेंड का था. 

साल 2018 से लगातार दुती अपने रिकॉर्ड के बेहतर करते जा रही हैं, साल 2018 में उनका रिकॉर्ड 11 मिनट 30 सेकेंड का था, जो कुछ और सुधारकर बाद में 11 मिनट 29 सेकेंड का हुआ. 

इस नए रिकॉर्ड के साथ वो आधिकारिक रूप से भारत की सबसे तेज़ धावक बन चुकी हैं. दुती चंद ने ये रिकॉर्ड सेमी-फ़ाइनल मैच में बनाया. 

बता दें कि ओलंपिक में क्वालिफ़ाई करने के लिए दुती चंद को 11 मिनट 15 सेकेंड में 100 मीटर रेस ख़त्म करना होगा. वैसे अभी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होनी बाकी हैं, जिनमें हम उम्मीद कर सकते हैं कि दुती अपना रिकॉर्ड और बेहतर कर लें.