विराट की सेना ने न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से और 90 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली. सीरीज़ में भारत की अजेय बढ़त को देखते हुए न्यूजीलैंड की पूर्वी ज़िला पुलिस निराश होने के बजाए, मस्ती के मूड में नज़र आई. वरना केन विलियमसन की टीम पर यूं कटाक्ष करते हुए ये मज़ेदार पोस्ट नहीं करती.  

न्यूजीलैंड की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने फे़सबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हम देश की जनता को इस वक़्त न्यूज़ीलैंड दौरे पर आए एक समूह के कारनामों के बारे में अलर्ट करना चाहते हैं. गवाहों के मुताबिक, पिछले सप्ताह इस समूह को नेपियर और माउंट माउंगानुई में न्यूज़ीलैंड के मासूम से दिखने वाले ग्रुप को बुरी तरह धुनते हुए देखा गया. इसलिये अगर आप क्रिकेट बैट या बॉल की तरह दिखने वाली कोई चीज़ अपने साथ ले जा रहे हैं, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है.’ 

क्रिकेट फ़ैंस को न्यूज़ीलैंड पुलिस की ये मज़ेदार पोस्ट काफ़ी पसंद आ रही है, वरना ट्विटर पर ये धमाल ट्वीट्स नज़र नहीं आते: 

छा गये गुरु!