भोपाल की युवा शूटर चिंकी यादव ने हाल ही में ‘नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप’ के दौरान 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

indianpublicmail

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए चिंकी को कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. बिना किसी वित्तीय मदद के इंटरनेशल लेवल पर जाकर गोल्ड मेडल जीतना आसान नहीं था लेकिन चिंकी ने ये कर दिखाया. बेटी की इस उपलब्धि से पिता मेहताब सिंह यादव भी बेहद खुश हैं.

punjabkesari

चिंकी यादव के पिता मेहताब सिंह खेल विभाग में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत हैं. इसलिए वो अपने परिवार के साथ स्टेडियम में ही रहते हैं. चिंकी बचपन से ही स्टेडियम में खिलाड़ियों को शूटिंग की प्रैक्टिस करते देखा करती थी.

timesofindia

यहीं से ही शूटिंग के प्रति उनका लगाव बढ़ता गया. इसके बाद चिंकी यादव ने ‘मध्य प्रदेश अकेडमी’ में प्रवेश लिया. तात्या टोपे स्टेडियम में रहकर उन्होंने अपने खेल काे निखारा. चिंकी यादव के छोटे भाई भी शूटर हैं. वो भी चिंकी की तरह ही ‘मध्य प्रदेश शूटिंग अकेडमी’ के नियमित खिलाड़ी हैं.

indiatimes

चिंकी यादव ने साल 2017 में ‘जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप’ के दौरान ब्रोन्ज़ मेडल अपने नाम किया था.  

Indiatimes की रिपोर्ट के मुताबिक़, चिंकी के पिता मेहताब सिंह यादव का कहना है कि शूटिंग काफ़ी महंगा खेल है. मेरे पास इस खेल के इक्विपमेंट ख़रीदने के पैसे भी नहीं थे लेकिन खेल विभाग ने इसके लिए मेरे परिवार की पूरी मदद की.

indiatimes

खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी चिंकी की इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.

सफ़लता उन्हीं को मिलती है जो जीतने के लिए आख़िरी समय तक लड़ते हैं. चिंकी यादव भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं.