ओलंपिक चैंपियन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर Eliud Kipchoge ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दो घंटे के भीतर मैराथन रेस ख़त्म करने वाले वो पहले इंसान बन गए हैं. वियना में इतिहास बनाने के मक़सद से ही आयोजित मैराथन रेस में केन्या के Eliud ने 1 घंटा 59 मिनट और 40 सेकेंड में 42.195 किलोमीटर दौड़ लगाई. 

रेस ख़त्म होते ही उन्होंने अपनी पत्नी, बच्चों और कोच को गले लगाया फिर उनके 41 पेसमेकर की टीम ने घेर लिया. 

Eluid Kipchoge की गति को संतुलित बनाये रखने के लिए 41 पेसमेकर की टीम बनाई गई थी. जिसमें उच्चकोटी के धावक थे. पेसमेकर्स की सहायता से ही उन्होंने सहजता से 21 किलोमिटर प्रति घंटे के रफ़्तार से दौड़ लगा कर रेस पूरी की. इतिहास को बनते देखने के लिए लगभग 25000 लोग एकत्रित हुए थे. 

इसे अधिकारिक रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा लेकिन इसकी अपनी अहमियत है. बता दें कि वर्ल्ड रिकॉर्ड 2 घंटे 01 मिनट और 39 सेकेंड का है, जिसे Eluid ने ही साल 2018 में स्थापित किया था.