मैनचेस्टर में आज इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 397 का टारगेट दिया है. इस दौरान कप्तान इयॉन मॉर्गन (148), जॉनी बेयरस्टो (90) और जो रूट (88) ने शानदार पारियां खेली.  

इयॉन मॉर्ग ने फोड़ डाला   

latestly

इस मैच में आज वो हुआ, जो आज तक क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्ग ने 71 गेंदों में 148 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. इस दौरान मॉर्गन ने 17 छक्के लगाए, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. आज तक किसी भी बल्लेबाज़ ने एक इंनिग में 17 छक्के नहीं लगाए थे. इससे पहले 16 छक्कों का रिकॉर्ड है. 

telegraph

मॉर्गन अफ़ग़ानिस्तान के सभी गेंदबाज़ों की ख़ूब ख़बर ली. राशिद ख़ान ने 9 ओवरों में 110 रन दे डाले, जो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज़्यादा हैं. इसके साथ ही मॉर्गन इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 22 शतक के साथ टॉप पर पहुंच चुके हैं.  

hindustantimes

इस वर्ल्ड कप में 397 रन अब तक का टॉप स्कोर भी है.