बीते शुक्रवार रांची में महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी करने के लिये मैदान पर उतरे और उनके आते ही स्टेडियम में एक अलग तरह की चहल-पहल दिखाई दी. मतलब इधर धोनी अपना बल्ला लेकर बैटिंग करने के लिये मैदान की तरफ़ बढ़ रहे थे, तो दूसरी ओर लगातार उनके फ़ैंस की तालियों की गड़ागाहट सुनाई दे रही थी.  

india today

फ़ैंस के चेहरे पर धोनी के बल्लेबाज़ी की ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी और लगातार तालियां बजा कर वो धोनी का मनोबल भी बढ़ रहे थे. साथ ही स्टेडियम के चारों से माही-माही आवाज़ आ रही थी. हांलाकि, वो बात और है कि उस दिन धोनी का बल्ला कमाल नहीं दिखा पाया और वो 42 गेंदों में 26 रन बान कर आउट हो गये.  

amazonaws

वहीं रांची स्टेडियम में धोनी के इस शानदार स्वागत का वीडियो BCCI के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर किया गया.  

ये वीडियो देखने के बाद धोनी के फ़ैंस से रहा नहीं गया और ट्वीटर पर झमाझम बारिश हुई इन ट्वीट्स की.  

धोनी को अगले दो मैचों के लिये रेस्ट दिया गया है, जिस वजह से वो मोहाली वाले मैच में नहीं दिखे. धोनी की कमी को मोहाली वाले मैच में साफ़ महसूस किया, जब ऋषभ पंत की छोटी सी ग़लती पर भी लोग धोनी-धोनी चिल्ला रहे थे.