भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने Tokyo Olympics में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 23 वर्षीय नीरज ने 87.58 मीटर लंबा भाला फेंक कर ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम किया और देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित.
नीरज की जीत के जश्न में पूरे देश ने एक तरफ तालियां बजाईं और उन की कठिन मेहनत को सराहा तो वहीं सरकार से लेकर बड़ी कमापनियों ने उनकी इस मेहनत के लिए उन्हें इनाम देने की घोषणा की है. आइए, देखते हैं देश के ‘गोल्डन बॉय’ को मिल रहे पुरस्कारों की सूची.

1. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने स्थानीय स्टार, नीरज के लिए 6 करोड़ के नकद इनाम की घोषणा की है. साथ ही, नीरज को पंचकूला में बन रहे Centre for Excellence in Athletics का प्रमुख बनाया जाएगा. उन्हें रियायती दरों पर ज़मीन का प्लॉट भी दिया जाएगा.
.@Neeraj_chopra1 के #Tokyo2020 में गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने दी देश को बधाई, प्रदेश की खेल नीति के अनुसार 6 करोड़ का नगद पुरस्कार, क्लास-1 की नौकरी व रियायती दर पर प्लाट दिया जाएगा. pic.twitter.com/wNjVomLCoE
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 7, 2021
2. पंजाब सरकार नीरज को 2 करोड़ का इनाम देगी. एथलिट ने डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से पढ़ाई की है.
Neeraj Chopra, who is serving the @adgpi has brought glory to the nation & scripted his name in history by winning India’s first Olympic Gold in athletics. It’s our honour to announce a special cash reward of Rs. 2 Cr for him. A proud moment for all Indians & our Armed Forces. 🇮🇳 pic.twitter.com/oGqgJbMKuq
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 7, 2021
3. BYJU’s नीरज को 2 करोड़ रुपये का इनाम देगा. यही नहीं कंपनी अन्य छह भारतीय पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये का भी इनाम देगी.

4. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने नीरज के लिए 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है.
On this historic day where India bagged an Olympic Gold medal in an athletic event after 100 years, the Manipur State Cabinet has decided to honour the Javelin throw Gold medalist @Neeraj_chopra1 by extending a reward of Rs 1 Crore.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) August 7, 2021
Congratulations on this historic win, Neeraj. pic.twitter.com/DuoYFhsMFS
5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी नीरज को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही है.
INR 1 Cr. – 🥇 medallist @Neeraj_chopra1
— Jay Shah (@JayShah) August 7, 2021
50 lakh each – 🥈 medallists @mirabai_chanu & Ravi Kumar Dahiya
25 lakh each – 🥉 medallists @Pvsindhu1, @LovlinaBorgohai, @BajrangPunia
INR 1.25 Cr. – @TheHockeyIndia men’s team @SGanguly99| @ThakurArunS| @ShuklaRajiv
6. IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीरज की जीत का जश्न मनाते हुए उन्हें 1 करोड़ रुपये देने की बात की है. एक क़दम और आगे बढ़ते हुए CSK 8758 नंबर के साथ एक विशेष जर्सी भी बना रहे हैं.

7. IndiGo ने नीरज को 8 अगस्त, 2021 से 7 अगस्त, 2022 तक एक साल के लिए असीमित मुफ़्त यात्रा का इनाम दिया है.

8. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने नीरज को एक ‘गोल्डन पास’ प्रदान किया है. जिसका उपयोग किसी भी राज्य निगम की बस द्वारा मुफ़्त में यात्रा करने के लिए किया जा सकता है. यह पहला मौक़ा है जब निगम की ओर से ऐसा पास जारी किया गया है.
— KSRTC (@KSRTC_Journeys) August 7, 2021
9. आनंद महिंद्रा ने हमारे विजेता को एक चमचमाती XUV 700 भेंट करने की बात की है.
Yes indeed. It will be my personal privilege & honour to gift our Golden Athlete an XUV 7OO @rajesh664 @vijaynakra Keep one ready for him please. https://t.co/O544iM1KDf
— anand mahindra (@anandmahindra) August 7, 2021
10. Elan Group जो की बिल्डिंग बनाता है उसके चेयरमैन ने राकेश कपूर को 25 लाख का इनाम देने की घोषणा की है.

11. GoFirst Airways की तरफ से नीरज और सभी पदक विजेताओं के लिए अगले 5 साल तक मुफ़्त यात्रा
A token of appreciation for those who brought us glory at #Olympics2021. We are happy to offer free travel on our network for 5 years to all medal winners. #Tokyo2020 #GoFirst @mirabai_chanu @Pvsindhu1 @LovlinaBorgohai @BajrangPunia @Neeraj_chopra1 #RaviDahiya @TheHockeyIndia
— GO FIRST (@GoFirstairways) August 8, 2021
आपको पूरे देश की तरफ़ से बधाई!