World Cup 2023: वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई थी. अब सभी टीमें सेमीफ़ाइनल की रेस की रेस में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. भारतीय टीम अपने सभी 5 मुक़ाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है. ये वर्ल्ड कप अब तक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के हिसाब से बेहतरीन रहा है. ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक क्लासेन, कुशल मेंडिस, रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक समेत कई धाकड़ खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बना चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक ज़माने का कारनामा अपने नाम कर लिया है.

Fastest 100 in World Cup

icc-cricket

आज हम आपको World Cup में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं

1- ग्लेन मैक्सवेल

वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाम है. मैक्सवेल ने World Cup 2023 के एक लीग मैच में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ 40 गेंदों पर शतक लगाया है.

sundaytimes

ये भी पढ़ें: विराट कोहली समेत इन 10 भारतीय क्रिकेटर्स के पसंदीदा फ़ूड आइटम, जिन्हें वो बेहद चाव से खाते हैं

2- एडेन मार्करम

साउथ अफ़्रीका के युवा बल्लेबाज़ एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने World Cup 2023 में 49 गेंदों पर शतक ठोककर सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड अब ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ डाला है.

Icc-cricket

3- केविन ओ’ब्रायन

विश्व कप में सबसे तेज़ शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में आयरलैंड के केविन ओब्रायन (Kevin O’Brien) तीसरे स्थान पर हैं. जिन्होंने World Cup 2011 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 50 गेंदों पर शतक लगाया था.

emergingcricket

4- ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इससे पहले भी World Cup 2015 में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बना चुके हैं. मैक्सवेल ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 51 गेंदों पर शतक लगाया था.

ibtimes

5- एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने World Cup 2015 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 52 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 66 गेंदों पर 162 रन बनाये थे.

indiatoday

6- इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने साल 2019 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. मॉर्गन ने World Cup 2019 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 57 गेंदों पर शतक ठोका था.

telegraphindia

7- हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ़्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) वर्ल्ड कप 2023 में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. क्लासेन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 61 गेंदों पर शतक जमाया था.

timesofindia

8- रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सूची में 8वें स्थान पर हैं. रोहित ने World Cup 2023 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 63 गेंदों में शतक लगाया था. इस मैच में 84 गेंदों पर 131 रन बनाये थे.

gulte

9- कुशल मेंडिस

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) वर्ल्ड कप 2023 में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. मेंडिस ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 65 गेंदों पर शतक ठोका था.

icc-cricket

10- मैथ्यू हेडन

वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड पहले मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) के नाम था. हेडन ने World Cup 2007 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 66 गेंदों पर शतक जमाया था.

howtheyplay

ये भी पढ़िए: World Cup 2023: ये 10 खिलाड़ी लगा चुके हैं सबसे लंबे छक्के, जानिए रोहित शर्मा ने कितना लंबा छक्का मारा