भारतीय क्रिकेट में वैसे तो कई महान खिलाड़ी हुए हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो खेल के साथ-साथ अपने एक अलग अंदाज़ के लिए भी मशहूर हुए. इन्हीं में से एक हैं ‘प्रिंस ऑफ़ कोलकाता’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली.

भारत के सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक, दादा आख़री मौके तक लड़ना जानते थे. दादा ही वो शख़्स थे जिन्होंने टीम इंडिया को जीतना सिखाया. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में, उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना भी दादा ने ही सिखाया. नए क्रिकेटरों पर भरोसा दिखाकर ‘टीम इंडिया’ तैयार करने वाले दादा ही थे.

सौरव गांगुली की इन्हीं ख़ूबियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्टोरेंट ने अपनी एक स्पेशल ड्रिंक का नाम फ़ेरल ‘गांगुली’ मैंगो लासी रखा है. इस तरह का सम्मान पाने वाले गांगुली भारत के एकलौते क्रिकेटर हैं.

फ़ेरल ‘गांगुली’ मैंगो लासी एक ख़ास तरह की बियर है. अगर आपको भी कभी इस रेस्ट्रो-बार में जाने का मौका मिले, तो इसके बीयर मेनू के ‘Smooth Hoperators’ सेक्शन में फेरल ‘गांगुली’ मैंगो लसी देखने को मिल जाएगी.
भरत सुंदरसन नाम के एक शख़्स ने ट्वीट करते हुए लिखा:
‘मैंने सोचा भी नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया में दादा के चाहने वाले भी होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियंस ने तो उनके सम्मान में बीयर का नाम ही ‘गांगुली’ रख दिया.
I always thought they didn’t like @SGanguly99 much here in Australia. But they instead have paid him the highest Aussie honour possible by naming a beer after him & even marking it as a smooth “hopetator” Must have been all those hugs to Ponting @cricbuzz #Ipl2019 @DelhiCapitals pic.twitter.com/Vymtdy6Uue
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) April 20, 2019
ऑस्ट्रेलियंस बियर के शौक़ीन माने जाते है. ऐसे में सौरव गांगुली को अपने डेली रूटीन में शामिल करना दादा के लिए सम्मान की बात है.