आख़िरकार टीम इंडिया के सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने आज मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पद संभाला लिया है. आज से भारत के सबसे दबंग कप्तान दादा की दादागिरी बीसीसीआई हेडक़्वार्टर में चलेगी.
It’s official – @SGanguly99 formally elected as the President of BCCI pic.twitter.com/Ln1VkCTyIW
— BCCI (@BCCI) October 23, 2019
सौरव गांगुली निर्विरोध बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष के तौर पर चुने गए हैं. गांगुली के अध्यक्ष बनते ही ढाई साल पहले बनी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) भी भंग हो गई. वो इस पद पर जुलाई 2020 बने रहेंगे.

अमित शाह के बेटे जयेश बने सचिव
गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने सचिव, जबकि वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल ने कोषाध्यक्ष का पद संभाला. वहीं उत्तराखंड के महिम वर्मा उपाध्यक्ष जबकि केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव बने.

दादा 10 महीने तक बने रहेंगे अध्यक्ष
सौरव गांगुली सिर्फ़ 10 महीने के लिए ही बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में उनका कार्यकाल जुलाई 2020 तक ही है. गांगुली साल 2014 में ‘बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन’ (कैब) के अध्यक्ष बने थे.

‘लोढ़ा कमेटी’ की सिफ़ारिशों के मुताबिक़ कोई भी शख़्स राज्य या बीसीसीआई में लगातार 6 साल से अधिक समय तक कार्यरत नहीं रह सकता है. कार्यकाल समाप्त होने के बाद दादा को 3 साल के कूलिंग पीरियड पर जाना होगा. इसका मतलब ये कि वो 3 साल तक राज्य या बीसीसीआई में किसी भी पद पर नहीं रह सकते.

सीओए के पूर्व प्रमुख विनोद राय ने कहा कि सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने से हम संतुष्ट हैं. हमारा काम संविधान को लागू करना था. संविधान के तहत ही हमने बीसीसीआई के चुनाव करवाए. हमें सुप्रीम कोर्ट से जो भी आदेश मिले थे, हमने पूरी तरह से उनका पालन किया.
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का पद संभालने के बाद सोशल मीडिया पर दादा को लोग बधाई दे रहे हैं-
Mumbai: Sourav Ganguly takes charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI). pic.twitter.com/Qlnu49oYV0
— ANI (@ANI) October 23, 2019
Good luck Dada on the new journey 💐
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 23, 2019
अब जाके ऐसा लग रहा है मानो कुर्सी को सही आदमी मिला है।
— shubham shrivastava (@imshubham76) October 23, 2019
The best person to lead the @BCCI out of a billion Indians takes charge. Congrats @SGanguly99
— Vinay Kumar Dokania | विनय कुमार डोकानिया (@VinayDokania) October 23, 2019
Ebaar hobe aasol dadagiri 😍
— 💃সোনা 'SONA' सोना💃 (@Precious_Sona) October 23, 2019
Congrats. 💐👏
Ebaar hobe aasol dadagiri 😍
— 💃সোনা 'SONA' सोना💃 (@Precious_Sona) October 23, 2019
Congrats. 💐👏
Ye rat aapun 2 baje tak piyega pic.twitter.com/N5TltVTvgA
— 🙏🏻🙏🏻 (@the_real_nobita) October 23, 2019
Congratulations Dada & Best Wishes 🥳✨🥳 pic.twitter.com/eGw5luRnE7
— Dr Khushboo 🤭 (@khushikadri) October 23, 2019
Sir yeh photo piche deewar pr lgwao. 🇮🇳❤💚 pic.twitter.com/lHi1kmgqXE
— Ayaan | अयान | ਅਯਾਨ | ایان 🇮🇳 (@ShaafiAyaan) October 23, 2019
शास्त्री टू धोनी pic.twitter.com/yJYUwTihou
— प्रोफसर Raja babu 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) October 23, 2019