भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिथाली राज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मिथाली वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलती रहेंगी.  

mid-day

भारत के लिए 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं मिथाली तीन बार ‘आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप’ में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं. मिथाली ने साल 2012, 2014 और 2016 ‘आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप’ में भारत की कप्तानी की थी. 

indiatoday

मिथाली राज भारत की पहली महिला टी20 कप्तान हैं. साल 2006 में जब वो अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही थीं, उस वक़्त भी वो भारतीय टीम की कप्तान भी थीं.  

मिथाली ने इसी साल 9 मार्च को गुवाहाटी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी.  

jagran

मिथाली ने देश के लिए कुल 89 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2364 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में वो भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं. टी20 में भारत की ओर से सबसे पहले 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली खिलाड़ी भी मिताली राज ही थीं. मिथाली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे. 

financialexpress

टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मिथाली ने कहा कि- 

‘साल 2006 से अब तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब मैं इस फ़ॉर्मेट को अलविदा कहना चाहती हूं. मैं इस समय 2021 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रही हूं. अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना रहा है और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं. मैं बीसीसीआई को लगातार सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं’. 
hindustantimes

मिथाली राज वनडे क्रिकेट में 6000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं.