पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. अफ़रीदी ने ख़ुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. 

navbharattimes

शाहिद अफ़रीदी ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, ‘गुरुवार से ही मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही थी. मेरे शरीर में काफ़ी दर्द हो रहा था. इसके बाद जांच में मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें.’ 

शाहिद अफ़रीदी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनके पूर्व साथी खिलाड़ी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप एक फ़ाइटर हैं और मुझे यकीन है कि आप इस वायरस को जल्द ही हरा देंगे और लड़ेंगे. इस वायरस को जल्द से जल्द ख़त्म करने के लिए आपको शुभकामनाएं’. 

बता दें कि शाहिद अफ़रीदी पाकिस्तान में अपनी संस्था के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों और ग़रीबों की मदद कर रहे हैं. वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी कर रहे थे. 

indiatv

हाल ही में अफ़रीदी अपने विवादित बयान को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और कश्मीर लेकर विवादित बयान दिया था, जिसकी वजह से उन्हें अपने देश में भी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी.