साल 2019 में कैलिफ़ॉर्निया में ‘जूनियर वर्ल्ड गोल्फ़ चैंपियनशिप’ जीतने वाले भारत के युवा गोल्फ़र अर्जुन भाटी ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए देश-विदेश में जीती अपनी 102 ट्रॉफ़ी और मेडल बेच दिए. इनसे मिले 4.3 लाख रुपयों को अर्जुन ने प्रधानमंत्री केयर फ़ंड में दान कर दिए.
अर्जुन की सबसे महंगी ट्रॉफ़ी 21,000 की बिकी है. ये वही ट्रॉफ़ी थी जिसे उन्होंने पिछले साल कैलिफ़ॉर्निया में हुई ‘जूनियर वर्ल्ड गोल्फ़ चैंपियनशिप’ के दौरान जीती थी.
अर्जुन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-
आपको नमस्कार! पिछले 8 सालों में देश-विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफ़ी संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दीं. उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रुपये पीएम-केयर्स फ़ंड में देश की मदद के लिए दे दिए हैं. ये सुनकर मेरी दादी ख़ूब रोईं, फिर बोलीं कि तुम सच में अर्जुन हो. आज देश के लोग बचने चाहिए, ट्रॉफ़ी तो फिर से आ जाएगीं.
आपको🙏 8 साल में जो देश,विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रोफ़ी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी,उनसे आए हुए कुल-4,30,000-Rs आज PM Care Fund में देश की मदद को दिए,ये सुनकर दादी रोई फिर बोली तू सच में अर्जुन है,आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रोफ़ी तो🏆फिर आ जाएँगी,@narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/wmoJtyObzi
— Arjun Bhati – 🇮🇳 (@arjunbhatigolf) April 7, 2020
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गोल्फ़र अर्जुन भाटी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- एक अद्भुत योगदान.
Such an amazing contribution @arjunbhatigolf ⛳ https://t.co/frIrVWMTls
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 7, 2020
सेविंग्स के 1 लाख रुपये भी किये दान
कौन हैं अर्जुन भाटी?
मीडिया से बातचीत में अर्जुन ने कहा, आज हमारा देश बहुत बड़ी परेशानी के दौर से गुज़र रहा है. ऐसे में ये हर देशवासी का कर्तव्य है कि वो देश के लिए कुछ करे. मैंने अपना कर्तव्य़ समझा और अपनी ट्रॉफ़ी और मेडल को बेचकर उनसे मिले पैसे देश के लिए कंट्रीब्यूट कर दिए. मैंने ये सभी ट्रॉफ़ी और मेडल अपने देश के लिए ही जीती थीं, देश के लिए सबकुछ क़ुर्बान है.
हालांकि, अर्जुन ने अपनी सभी ट्रॉफ़ी और मेडल अपने दोस्तों और परिवार वालों को ही बेची हैं. लेकिन, एक खिलाड़ी के लिए खेल में जीती हुई ट्रॉफ़ी और मेडल किसी को दे देना भी अपने आप में बड़ी बात है.
सोशल मीडिया पर अर्जुन के इस साहसिक कदम की ख़ूब सराहना हो रही है.
Proud of u Arjun. God bless u dear . May u win ten times more trophies ❤️
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) April 7, 2020
You yourself are the trophy of our country… Shine on, Arjun!👍
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) April 7, 2020
बहुत खूब भाई.👌👌 जान है तो जहान है.!! बिल्कुल ट्रॉफी तो फिर आ जायेगी!!
— Ravi Tiwari 🇮🇳 (@itsRaviTiwari) April 7, 2020
So proud to know Arjun is from @GreaterValley School. Proud of you Arjun 🤗
— Corona Warrior Manak Gupta (@manakgupta) April 7, 2020
देश के लोगों के लिए ऐसे ईमानदार समर्पण को सलाम!
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 8, 2020
You are real Hero Arjun.
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) April 7, 2020
अर्जुन आप हमेशा अजय रहें।
— Darshana Singh (@DarshanaSingh76) April 7, 2020
Proud of you Arjun Bhai.
— Arun Yadav (@beingarun28) April 7, 2020
सच में अर्जुन हो भाई आप 🙏🙏🙏🙏
— प्रवीण तिवारी 🇮🇳✍️⛳🕉️ (@parveentiwary11) April 7, 2020
Well done Arjun 👍🤗
— Corona Warrior Manak Gupta (@manakgupta) April 7, 2020