क्रिस्टियानो रोनाल्डो न सिर्फ़ दुनिया के बेहतरीन फ़ुटबॉलर हैं, बल्कि इंसान भी उतने ही अच्छे हैं. वो जितना प्यार फ़ुटबॉल से करते हैं, उतना ही अपने फ़ैंस को भी करते हैं. रोनाल्डो को आपने कई बार सड़क किनारे फ़ैंस के साथ फ़ुटबॉल खेलते या उनके साथ सेल्फ़ी खिंचाते देखा होगा. रोनाल्डो की यही अच्छी आदत उन्हें अन्य फ़ुटबॉलरों से अलग़ बनाती है.
भले ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल इस साल FIFA विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में ही बाहर हो गई हो थी, लेकिन इस बार रोनाल्डो ने मैदान के बाहर कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनका फ़ैन हो जाएगा.
रोनाल्डो इन दिनों ग्रीस में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. ग्रीस से रवाना होने से पहले इस स्टार खिलाड़ी ने होटल स्टाफ़ को चौंकाते हुए उन्हें 17,850 पाउंड (15,99,931 रुपये) की टिप दी. उनकी इस दरियादिली के चर्चे न सिर्फ़ ग्रीस, बल्कि पूरी दुनिया में हो रहे हैं. रोनाल्डो होटल स्टाफ़ के काम से इतने ख़ुश थे कि उन्होंने एक चेक पर रकम लिखकर वहां छोड़ दिया. रोनाल्डो जैसे अमीर खिलाड़ी के लिए के भले ही ये बड़ी रकम नहीं होगी, लेकिन होटल स्टाफ़ के लिए ये एक बड़ा तोहफ़ा है.
ग्रीस में रोनाल्डो अपने परिवार के साथ कोस्टा नवारीनो रिज़ॉर्ट में ठहरे हुए थे. उन्होंने होटल छोड़कर जाने से पहले होटल के मैनेजर से कहा था कि इस टिप को स्टाफ़ में बराबरी से बांट दिया जाए. ये होटल ग्रीस के पेलोपोनीस क्षेत्र के मेसीनिया में स्थित है.