हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा कि अगले तीन साल के भीतर Women’s Team के लिए अलग से IPL शुरू किया जा सकता है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रहा है. पिछले साल हुए इंग्लैंड में आयोजित महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से बोर्ड इस बारे में सोच रहा है. भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुंची थी.

hindustantimes

फ़िलहाल संभावनाओं को भांपने के लिए कुछ मशहूर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक T20 Exhibition मैच कराया जाएगा.

AFP न्यूज़ एजेंसी से हुई बातचीत में BCCI अधिकारी विनोद राय ने कहा, ‘हम प्लान कर रहे हैं कि अगले दो-तीन साल के भीतर महिलाओं का IPL शुरू की जाए.’
indianexpress

22 मई को मुंबई में IPL प्ले ऑफ़ मैच से पहले महिलाओं का एक एग्ज़िबिशन मैच होगा. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका और भारत की खिलाड़ी होंगी. ये मैच BCCI बनाम IPL एकादश के बीच होगा. इसे वर्तमान IPL के नियमों के तहत खेला जाएगा.

Source: Times of India