#EkCupHoJaaye: 8वें T20 Cricket World Cup की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है और ये 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. इस T20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ 23 अक्टूबर को खेलगा. वहीं, भारत अपना दूसरा मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ़ खेलगा. 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ़्रीका के साथ और 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ. इसके बाद 6 नवंबर को भी भारत का मैच खेलेगा. 

भारत के मैचों को लेकर भारतीयों में उत्साह कूट-कूटकर भरा हुआ है और हम सभी चाहते हैं कि इस बार #EkCupHoJaaye. आइये, इसी कड़ी में इंडियन टीम के T20I से जुड़े कुछ यादगार लम्हें आपसे साझा करते हैं. 

आइये, अब विस्तार से आर्टिकल पर डालते हैं नज़र – (Greatest Moments of Indian Cricket Team in T20 World Cup History)

1.  T20 WORLD CUP 2007 की ट्रॉफ़ी अपने नाम की

When India won 2007 T20 World Cup
Image Source: twitter

Greatest Moments of Indian Cricket Team in T20 World Cup History: 2007 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर T20 WORLD CUP की ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी. ये मैच दक्षिण अफ़्रीका में खेला गया था और इसमें मैन ऑफ़ द सीरीज़ शाहिद अफ़रीदी थे और इसमें उमर गुल ने सबसे ज़्यादा विकेट ली थी. 

2. जब युवराज सिंह ने जड़े एक ओवर में 6 छक्के 

19 सितंबर 2007 ये वो दिन था जब भारतीय धुरंधर युवराज सिंह एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले T20I खिलाड़ी बने. युवराज सिंह ने छक्के इंग्लैंड के विरुद्ध लगाए थे और गेंदबाज़ थे Stuart Broad. 

3. जब अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय गान गाया 

Greatest Moments of Indian Cricket Team in T20 World Cup History: 2016 के T20I में खचाखच भरे कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने क़रीब 70,000 प्रशंसकों के सामने जन गण मन गाया था. ये भी एक टीम इंडिया के लिए यादगार लम्हा था. 

4. जब कोहली ने सचिन तेंदुलकर को नमन किया 

https://www.youtube.com/watch?v=cEnbRtk-skM&ab_channel=cricketfootballmoments

2016 के World T20 match में कोलकाता में बड़ी उम्मीदों से घिरे विराट कोहली ने 55 रन बनाकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ़ जीत दिलाई. अपने अर्धशतक तक पहुंचने के बाद, कोहली ने स्टैंड में सचिन तेंदुलकर को नमन किया. ये दृश्य क्रिकेट इतिहास में एक यादगार लमहा बन गया. 

ये भी पढ़ें: वो 6 धाकड़ क्रिकेटर्स, जो 2007 से लेकर 2021 तक हर T20 World Cup का हिस्सा रहे हैं

5. रैना का शतक दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़

Suresh Raina
Image Source: latestly

Memorable moments from cricket’s T20 world: वेस्टइंडीज़ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ खेले गए T20I 2010 मैच में रैना ने 101 रन बनाए थे. ये एक रिकॉर्ड बन गया, क्योंकि ये T20I क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला शतक था

6. जब कोहली ने टीम इंडिया को सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया

Virat Kohli
Image Source: dnaindia

Greatest Moments of Indian Cricket Team in T20 World Cup History: कोहली ने भारत में आयोजित हुए T20I विश्व कप 2016 के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने में भारत की मदद की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उन्होंने 72 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी, जिसने भारत को भारत में आने में मदद की. वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. 

7. अमित मिश्रा की गेंदबाज़ी 

Amit Mishra
Image Source: indianexpress

2014 का T20 विश्व कप अमित मिश्रा का सबसे अच्छा समय था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेल गए इस मैच में मिश्रा ने अपने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिये थे. ये मैच बांग्लादेश के Shere Bangla National Stadium (मीरपुर) में खेला गया था.    

8. भारत और पाकिस्तान के बीच Bowl-Out 

INDIA PAKISTAN BOWL OUT
Image Source: dnaindia

Greatest Moments of Indian Cricket Team in T20 World Cup: 2007 के T-20 वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. ये मैच काफ़ी स्पेशल था, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बॉल आउट मुकाबले में मात दी थी. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच टाई हो गया था, दोनों टीमों ने 141 रन बनाए थे. जीत का फ़ैसला करने के लिए बॉल आउट कराया गया था.  

ये भी पढ़ें: #EkCupHoJaaye: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कैसी तैयारी है, प्रैक्टिस मैच की ये तस्वीरें बयां कर रहीं हैं