जब क़दम चलते हैं, तब मंज़िले तय होती हैं. मग़र जब हौसला रफ़्तार पकड़ता है, तब मंज़िले भी पीछे छूट जाती हैं. शायद यही वजह है कि दुनिया में ऐसी भी शख़्सियत मौजूद हैं, जिन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पैरों की ज़रूरत नहीं पड़ती. वे अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हर असंभव लगने वाले लक्ष्य को हासिल करने में सफ़ल हो जाते हैं.
चीन की Gui Yuna भी ऐसे ही हौसले की मिसाल हैं, जिनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 35 वर्षीय Yuna एक प्रोफ़ेशनल बॉडी बिल्डर हैं और पैरा ओलंपिक ख़िलाड़ी रही हैं.
साल 2004 में उन्होंने एथेंस में हुए पैरा ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था. बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में वो नई थीं लेकिन फिर भी उन्होंने अक्टूबर में इसमें प्राइज़ जीता. उन्होंने IWF Beijing 2020 में हिस्सा लिया. हाई हील जूते और बिकनी में स्टेज पर बैसाखी की मदद से चलते हुए हुए Gui Yuna ने दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया.
उन्होंने कहा, ‘ये संभव है कि मैंने पहला स्थान अपने मसल्स और प्रोफ़ेशनलिज़्म की वजह से नहीं, बल्कि स्टेज पर सबके सामने साहस और आत्मविश्वास के साथ खड़े होने की वजह से हासिल किया हो.’
संघर्ष ने लिखी सफ़लता की दास्तां
चीन के Nanning की रहने वाली Gui Yuna की ज़िंदगी में संघर्ष उनके पैदा होने से पहले ही शुरू हो गया था. दरअसल, उनके पिता का देहांत Gui के जन्म से पहले ही हो गया, जिसके बाद उनकी मां ने ही उनकी परवरिश की.
मग़र ज़िंदगी अभी उनके सामने कई चुनौतियां रखने वाली थी. जब Gui स्कूल में थीं, तब उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ गया. ये हादसा उनके साथ स्कूल से लौटते वक़्त हुआ था. एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी. हालांकि, Gui को अब ये हादसा याद भी नहीं है.
Gui ने यहां तक पहुंचने के लिए काफ़ी मेहनत की. 2001 में उन्होंने Paralympic खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया था. उस वक़्त उन्होंने लॉन्ग जंप और तीरंदाज़ी में भाग लिया था. 2008 के बीजिंग समर गेम्स और पैरालिंपिक के लिए वो टॉर्च रिले का भी शामिल थीं.
2017 में प्रतियोगिता से रिटायर होने के बाद Gui Yuna ने कई भेदभाव सहन किए. कई लोगों ने उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि वो उनकी इमेज से मैच नहीं करती थी. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार संघर्ष किया. यही वजह है कि आज वो लाखों लोगों को इंस्पायर कर रही हैं. TikTok पर उनके 200,000 से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं, जहां वो हर रोज़ पोस्ट डालती हैं.
Source: Indiatimes