क्रिकेट में इन दिनों एक नई बहस छिड़ गयी है. बहस भी ऐसी कि अच्छे-अच्छे क्रिकेट एक्सपर्ट भी गच्चा खा रहे हैं. क्योंकि सवाल ही कुछ ऐसा है.
दरअसल, क्रिकेट जगत में इन दिनों इस तस्वीर ने एक बड़ी बहस शुरू कर दी है. इस तस्वीर में दो स्टंप दिखाई दे रहे हैं और बीच का स्टंप उखड़ चुका है, लेकिन गिल्लियां दोनों स्टंप के ऊपर टिकी हुई हैं.
अब सवाल ये उठ रहा है कि बल्लेबाज़ आउट है या नहीं?
अब क्रिकेट का ये नियम वास्तव में बोगस नज़र आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बल्लेबाज़ के पास ख़ुद को आउट होने से बचाने के लिए हाथ में बैट दिया जाता है और गेंदबाज़ के पास बल्लेबाज़ को आउट करने के लिए गेंद होती है. इस तरह से देखें तो असल मुक़ाबला गेंद और बल्ले का है. यानि कि बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ से ख़ुद का विकेट बचाना है.
अगर इस तस्वीर को गौर से देखें तो गेंदबाज़ ने अपना काम पूरा किया क्योंकि उसने बल्लेबाज़ के स्टंप उखाड़ दिए हैं. जिसका सीधा सा मतलब हुआ कि बल्लेबाज़ आउट है.
अब इस पर बहस आप और हमारे जैसे क्रिकेट फ़ैंस ही नहीं क्रिकेट एक्सपर्ट भी करने लगे हैं.
मामला उस वक़्त ख़बरों में आया जब इन गली क्रिकेटरों ने इसकी शिकायत क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC से की. इनका सवाल यही था कि बल्लेबाज़ आउट है कि नहीं? साथ ही इस नियम में बतलाव की मांग भी की.
इसके जवाब में ICC ने ट्वीट कर कर कहा…..and it’s OUT. Tough luck to the batter.
….. and its’s OUT ☝️
— ICC (@ICC) March 24, 2019
Find out why ➡️ https://t.co/JSz4Nxj4Ts
Tough luck to the batter (if you can say that having your middle peg knocked out!) 😅 pic.twitter.com/gjUyVHG2TO
Not out
— ⓚⓐⓥⓘ🌟🇮🇳 (@kavi_yellove) March 24, 2019
Not out. .. bails are not dislodged…!!!
— Saurabh panai (@saurabh_panai) March 24, 2019
It’s not out
— 🇮🇳Kunal sihare🇮🇳 (@KunalSihare) March 24, 2019
कुछ इसी तरह की घटना कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में भी देखने को मिली.
सिर्फ़ इतना ही नहीं हमज़ा नाम के नाम के एक शख़्स ने ICC को एक वीडियो भेजा, जिसमें बल्लेबाज़ अजीबो-ग़रीब तरीके से आउट होते हुए दिखाई दिया.
इस पर ICC का जवाब कुछ ऐसा था.
A fan named Hamza sent this video to us this morning asking for a ruling.
— ICC (@ICC) May 22, 2018
Unfortunately for the (very unlucky) batsman, law 32.1 confirms… Out! ☝ pic.twitter.com/y3Esgtz48x
ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब ICC गली क्रिकेट की घटनाओं का बेबाकी से जवाब दे रहा है.