बीते मंगलवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने ‘टी-20 सीरीज़’ के तीसरे और आख़िरी मैच में टीम इंडिया को 12 रन से हरा दिया. हालांकि, भारतीय टीम सीरीज़ 2-1 से जीतने में क़ामयाब रही. इस दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया.
कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फिर से जेंटलमैन गेम क्रिकेट का एक नायाब उदाहरण देखने को मिला. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने Sportsman Spirit दिखाते हुए अपनी ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ की ट्रॉफ़ी करियर की पहली ‘टी-20 सीरीज़’ खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ टी. नटराजन को सौंप दी.
🏏 78 runs
— ICC (@ICC) December 8, 2020
💥 156 strike-rate
👏 Match-winning 42* in the second game
Hardik Pandya is the Player of the Series 🌟 #AUSvIND pic.twitter.com/APqdEe7xM0
हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर नटराजन को ट्रॉफ़ी सौंपते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘नटराजन, इस सीरीज़ में आपका प्रदर्शन शानदार रहा. आपने टीम को मुश्किल हालात में जीत दिलाई. आपने अपनी डेब्यू सीरीज़ में कड़ी मेहनत की और अपना टैलेंट दिखाया. मेरी ओर से आप ही इस ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ के असली हक़दार हो भाई’.
Natarajan, you were outstanding this series. To perform brilliantly in difficult conditions on your India debut speaks volumes of your talent and hardwork 👏 You deserve Man of the Series from my side bhai! Congratulations to #TeamIndia on the win 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/gguk4WIlQD
— hardik pandya (@hardikpandya7) December 8, 2020
इस दौरान पांड्या ने कहा था कि, भारत ने ये मैच नटराजन की शानदार बॉलिंग की वजह से जीता है और उन्हें ही ट्रॉफ़ी मिलनी चाहिए. नटराजन की बॉलिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 10 से 15 रन कम बनाए और हमें 10 से कम रन रेट का टारगेट मिला, जिसे हमने आसानी से चेज़ कर लिया.
नटराजन ने सीरीज़ में झटके सबसे ज्यादा विकेट
तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने 3 मैचों की इस ‘टी 20 सीरीज़’ में सबसे अधिक 6 विकेट झटकाये. नटराजन ने सीरीज़ में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सभी को काफ़ी प्रभावित किया है. नटराजन ख़ासकर अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर हो रहे हैं.
बता दें कि टी. नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए आख़िरी वनडे में डेब्यू का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. इसके बाद नटराजन ने पहले टी-20 मैच में भी 3 विकेट झटकर भारत को जीत दिलाई थी. लेकिन धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने वाले पांड्या को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ दिया गया था.