क्रिकेट हो या लाइफ़स्टाइल हार्दिक पांड्या अकसर ही सुर्खियों में रहते हैं. इस समय वो IPL की वजह तो सुर्खियों में हैं ही. इसके साथ ही एक दूसरी वजह भी है.
दरअसल, हाल ही में उन्होंने UAE में एक फ़ोटोशूट कराया. फ़ोटोशूट तो आम ही है, लेकिन पांड्या ने जो घड़ी पहनी है वो बहुत ख़ास है. न… न… तस्वीर देख कर घड़ी की क़ीमत का अंदाज़ा नहीं लगाना. इसकी क़ीमत आपकी उम्मीदों से कई गुना ज़्यादा है. ख़ैर, बातें बहुत हो गई. अब फ़ाइनली आपको बता दें कि हमारे पांड्या साहब ने जो घड़ी पहनी हुई है, वो 1.65 करोड़ रुपये की है.
फ़ोटोशूट में पांड्या रोज़ गोल्ड एंड डायमंड की Patek Philippe Nautilus Chronograph 5980/10R-010 पहने हुए दिख रहे हैं. इस घड़ी में कुल 53 हीरे हैं. घड़ी की क़ीमत जानकर सब बस यही सोच रहे हैं कि हार्दिक पांड्या कितना पैसा कमाते हैं. अगर सच में वो मेहनत करके इतना पैसा कमा रहे हैं, तो ये ख़ुशी की बात है.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब हार्दिक को महंगी घड़ी पहने हुए देखा गया है. हार्दिक पांड्या को घड़ियों का काफ़ी शौक़ है और उनकी चॉइस भी काफ़ी अच्छी है.