पंजाब के मोगा की एक महिला क्रिकेटर ने देश और दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है. ये ऐसी क्रिकेटर हैं जिसकी तुलना विराट कोहली से की जाती है. हम बात कर रहे हैं इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर की.

चलिए आज बड़े-बड़े बॉलर्स के छक्के छुड़ाने वाली इस भारतीय खिलाड़ी के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

हरमनप्रीत कौर के बारें में जानने से पहले आपको उनके रिकॉर्ड्स पर एक नज़र डाल लेनी चाहिए.

imdb

1. हरमनप्रीत कौर 2012 में सबसे कम उम्र में इंडियन टी-20 टीम की कप्तान बनने वाली क्रिकेटर हैं.

2. यही नहीं वो एक मात्र भारतीय(मेल/फ़ीमेल) हैं जो ऑस्ट्रेलियन टी-20 लीग बिग बैश(2016) के लिए सेलेक्ट हुई थीं. इन्हें सिडनी थंडर्स ने ख़रीदा था.

3. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की Kia Super League(2017) में खेलने वाली भी ये पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. 

4. 100 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाली हरमनप्रीत कौर देश की 5वीं महिला क्रिकेटर हैं.

5. इनके नाम टी-20 में पहला शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है.

6. दो टेस्ट मैच खेलने वाली ऑलराउंडर हमरमनप्रीत ने 2014 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ 85 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे. ये महिला बॉलर द्वारा दूसरा सबसे बेस्ट बॉलिंग फ़िगर है. 

7. 2017 में हरमनप्रीत कौर को अर्जुन अवॉर्ड से भारत सरकार ने सम्मानित किया था.

करियर

telegraphindia

हरमनप्रीत कौर ने वर्ष 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के ख़िलाफ डेब्यू किया था. इन्होंने अब तक 100 वनडे मैच में 2412 रन बनाए हैं. इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 171 रन का है. टी-20 में हरमनप्रीत ने 114 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 2186 रन बनाए हैं.

कमाई

skysports

बीसीसीआई के साथ इनका 50 लाख रुपये सालाना का करार है. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर विज्ञापन के ज़रिये भी लाखों कमाती हैं. एक आकंड़े के मुताबिक इनकी कुल कमाई 1 करोड़ रुपये सालाना हो सकती है. हरमनप्रीत B-Natural Juices, CEAT Tyres, Royal Challenge जैसे ब्रैंड्स के विज्ञापन में दिखाई दे चुकी हैं.

घर 

हरमनप्रीत का मोगा में एक आलीशान बंगला है. लेकिन 2014 में जब वो इंडियन रेलवे टीम के लिए खेलने लगी थीं तब मुंबई शिफ़्ट हो गई थीं. यहां भी इनका आलीशान घर है, जिसकी क़ीमत भी करोड़ों में है.

पर्सनल लाइफ़

blogspot

हरमनप्रीत कौर फ़ेमस इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अपना आइडल मानती हैं. शायद यही कारण है कि उन्हें बैटिंग करते हुए देख सहवाग की याद आज जाती है. इनकी फ़ेवरेट फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ है और पसंदीदा स्टार रणवीर सिंह. खाली वक़्त में हरमनप्रीत कौर को गाने सुनना और गाड़ी चलाना पसंद है.

हैप्पी बर्थडे हरमनप्रीत द राजिंग स्टार ऑफ़ इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम.