आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड जैसी मज़बूत टीम को पटखनी देने के बाद भारत ने दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान को भी 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज़ की है.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इन दोनों ही मुक़ाबलों की सुपर हीरो साबित हुई. हरमन ने पहले मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 51 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हरमन ने भले ही 14 रनों की नाबाद पारी खेली हो, लेकिन मैच शुरू होने से पहले उन्होंने जो किया वो क़ाबिले-ए-तारीफ़ है.
.@ImHarmanpreet carried her mascot during India’s national anthem in her arms before the game against Pakistan. #WWT20 https://t.co/DRFUIs25KO
— Circle of Cricket (@circleofcricket) November 12, 2018
दरअसल, राष्ट्रगान के दौरान जब भारतीय टीम मैदान पर थी, तो उस वक़्त एक बच्ची जो मैस्कॉट थी वो चक्कर खाकर ज़मीन पर गिर गयी थी. बच्ची को इस हालत में देखते ही हरमन ने उसे गोद में उठा लिया और तुरंत ही बच्ची को ग्राउंड स्टाफ़ के हवाले कर दिया ताकि उसकी तबियत ज़्यादा ख़राब न हो.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की जमकर तारीफ़ होने लगी. सोशल मीडिया फ़ैंस ने हरमन को ‘ह्यूमन बीइंग’ करार दिया है.
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) November 11, 2018
मैदान पर विपक्षी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाने वाली हरमन का ये रूप शायद ही फ़ैंस ने इससे पहले कभी देखा हो. हरमन न सिर्फ़ मैदान की हीरो हैं, बल्कि असल ज़िन्दगी में भी उनका ये काम उन्हें बड़ा खिलाड़ी बनाता है.
Harmanpreet Kaur carries unwell mascot off the ground during ICC Women’s World T20 #HarmanpreetKaur #ICCWorldT20 #INDvPAK
Watch: https://t.co/V1QKhuhYjm pic.twitter.com/OmgKKVELhS— CricketNDTV (@CricketNDTV) November 12, 2018
@ImHarmanpreet is and will always be a legend. As for why some of us see this as a no-biggie, everyday act of kindness & the west fawn over such displays of genuine care & look at it as a rare event, this thread is all you need. https://t.co/1kW5sO23IH
— YonSolitaryHighland (@YonSolitary) November 12, 2018
You showed the world it’s not special about wining the game it’s all about the wining the hearts. Thank a lot for make me proud on my country .God bless
— Balakrishnan (@Sudhirbalakrish) November 13, 2018
If this does not melt your heart, nothing will. #INDvPAK #INDvWI #HarmanpreetKaur @ImHarmanpreet @BCCIWomen #WWT20https://t.co/gLXscBSrjR
— Indiacom (@indiacom) November 12, 2018
वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद शानदार बेहद तरीके से हुई. हरमन की सेना ने ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही न्यूज़ीलैंड को 34 रनों से हराकर चारों खाने चित कर दिया. इस मैच में हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में 103 रनों की विस्फ़ोटक पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया. इसके साथ ही हरमन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं.

भारत अपना अगला मुक़ाबला 15 नवंबर को आयरलैंड से खेलेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हरमन एक बार फिर क्या कारनामे करती हैं?