आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. वर्ल्ड कप में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. इसके लिए 4 साल का इंतज़ार करना पड़ता है. वर्ल्ड कप की शुरुआत पहली बार साल 1975 में हुई थी. उस वक़्त वेस्ट इंडीज़ की टीम विजेता बनी थी.  

icc

बात जब वर्ल्ड कप की ही हो रही है तो आइए जानते हैं अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप के विजेता और उपविजेता कौन-कौन सी टीमें बनी- 

1- 1975 के पहले वर्ल्ड कप की चैंपियन वेस्ट इंडीज़ की टीम थी. उपविजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम थी.  

2- 1979 में वेस्ट इंडीज़ दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी, जबकि उपविजेता इंग्लैंड की टीम थी.  

cricketcountry

3- साल 1983 में भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था, जबकि वेस्ट इंडीज़ उपविजेता टीम थी.  

dawn

4- 1987 के वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि इंग्लैंड उपविजेता टीम थी.  

5- साल 1992 में पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन बना था, इंग्लैंड एक बार फिर उपविजेता टीम थी.  

6- 1996 के वर्ल्ड कप की चैंपियन श्रीलंकन टीम थी, उपविजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम थी.  

reddit

7- 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन बार चैंपियन बना. पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका उपविजेता थे.  

8- साल 2011 में भारत दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना, श्रीलंकन टीम उपविजेता बनी  

timesnownews

9- 2015 वर्ल्ड कप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 5वीं बार चैंपियन बना, न्यू ज़ीलैंड पहली बार उपविजेता बनी  

sportskeeda

इंग्लैंड की टीम अधिक तीन बार जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दो-दो बार फ़ाइनल में हारे हैं.  

zeenews

बड़ी टीमों की बात करें तो इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका को अब तक वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया.  

spozom

मोहिंदर अमरनाथ और महेंद्र सिंह धोनी ही वो भारतीय खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप फ़ाइनल में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों ने फ़ाइनल में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड जीता है.