वर्ल्ड कप 2019 का अपना पांचवा मैच खेलते हुए इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 11 रन से हरा दिया. एक वन-साइडेड मैच की उम्मीद वाले इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान की तारीफ़ करनी बनती है.


न सिर्फ़ उन्होंने टीम इंडिया को 224 रनों पर समेट दिया, बल्कि आख़री ओवर तक कड़ी टक्कर देते हुए लगभग-लगभग मैच जीत ही गए थे. इस रोमांचक मैच में कई ख़ास बातें भी हुईं    

1) कोहली की तीसरी 50

बतौर भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैचों में 50+ स्कोर बना कर विराट कोहली ने मोहम्मद अज़हरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

JagranJosh

2) धोनी का स्टंप होना 

अपने पूरे ODI करियर में महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ़ दूसरी बार स्टंप हुए. इससे पहले 2011 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ धोनी पहली बार स्टंप हुए थे.

MalayalamIndianExpress

3) शमी की शानदार वापसी 

आख़री ओवर में मोहम्मद शमी की हैट-ट्रिक ने इंडिया की जीत पक्की कर दी. भारत की तरफ़ से वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले शमी दूसरे गेंदबाज़ बने

JagranJosh

4) इंडिया की 50वीं जीत 

79 मैच खेल कर ये वर्ल्ड कप में इंडिया की 50वीं जीत थी. इससे ज़्यादा ऑस्ट्रेलिया ने 67 और न्यूज़ीलैंड ने 52 जीतें दर्ज कीं हैं.

HindustanTimes

5) स्पिन बॉलर्स का अटैक 

इस वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा स्पिन बॉलिंग पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. इस मैच से पहले दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के स्पिन बॉलर्स पर इंडिया हावी रहा.

IndiaToday

इंडिया का अगला मैच अब 27th जून को वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ है. उम्मीद है जीत का सफ़र यूं ही जारी रहेगा और कप हमारे नाम होगा!